![पेंटिंग के द्वारा पर्यावरण शिक्षा](http://farm6.staticflickr.com/5487/10486090015_19152e6d7b_o.jpg)
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप त्यागी ने बच्चों की ईधन बचाओ पैसा बचाओ की चित्रकारी देखी तथा उनको सराहा। कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया, द्वितीय स्थान मेघना, तृतीय स्थान हरमनदीप प्राप्त किया। इन सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। भारत उदय एजुकेशन सोसाइटी के निदेशक संजीव कुमार ने बच्चों को ईंधन बचाने के लिए प्रेरित किया। जिससे हम परिवार, समाज एवं देश की आर्थिक तरक्की में सहयोग दे सकें।
![पेंटिंग के द्वारा पर्यावरण शिक्षा](http://farm4.staticflickr.com/3821/10486107004_094e34d9f1_o.jpg)
इन 200 बच्चों में से 5 बच्चों की उत्कृष्ट कॉपियों को राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे को पच्चीस हजार रूपये व एक लैपटॉप व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को पच्चीस हजार रुपया और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को बीस हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
![पेंटिंग के द्वारा पर्यावरण शिक्षा](http://farm3.staticflickr.com/2840/10486084205_e39df9e184_o.jpg)
![पेंटिंग के द्वारा पर्यावरण शिक्षा](http://farm8.staticflickr.com/7374/10486104125_e3542e2627_o.jpg)
![पेंटिंग के द्वारा पर्यावरण शिक्षा](http://farm4.staticflickr.com/3789/10486111175_e477d8e1db_o.jpg)
Path Alias
/articles/paentainga-kae-jaraie-bacacaon-nae-lai-parayaavarana-saikasaa
Post By: admin