‘नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ फ्लोरोसिस’ के बारे में जानकारी (RTI on Fluorosis)


सेवा में,

जनसूचना अधिकारी
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमली वेलफेयर(स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय)
कमरा नम्बर 402, डी विंग, निर्माण भवन, नई दिल्ली– 110011

विषय– जन सूचना अधिकार -2005 के तहत ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ फ्लोरोसिस’ के सम्बन्ध में-

महोदय,
कृपया मुझे जन सूचना अधिकार– 2005 के तहत देश में चल रहे ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ फ्लोरोसिस’ के बारे में निम्नलिखित जानकारियाँ देने की कृपा करें!

1- ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ फ्लोरोसिस’ कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश राज्य का कौन सा विभाग या मिशन देख रहा है!

2- उत्तर प्रदेश में ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ फ्लोरोसिस’ को जो भी विभाग देख रहा है उसका पूरा पता तथा सम्पर्क दूरभाष दें!

3- उत्तर प्रदेश राज्य के कितने जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है!

4- उत्तर प्रदेश राज्य में ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ फ्लोरोसिस’ का स्टेट नोडल अफसर कौन है तथा उनका सीयूजी मोब. नम्बर क्या है!

मैं आवेदन शुल्क के रूप में 10.00 रु. भारतीय पोस्टल आर्डर सं0.....................................के द्वारा जमा कर रहा हूँ। यदि आप यह पाते हैं कि मेरे द्वारा माँगी गई सूचनाओं के बदले फोटोकापी शुल्क दिया जाना है तो कृपया सूचना प्रदान करने की निर्धारित अवधि में यह भी बताएँ कि बैंक ड्रॉफ्ट या पोस्टल आर्डर कितने का और किस नाम से बनेगा।

यदि माँगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बन्धित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बन्धित लोक सूचना अधिकारी को पाँच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समयप्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बताएँ।

भवदीय नाम:
पता:
फोन नं:


 

आवेदन का जवाब (RTI Respondence)


 

Immediate/RTI Matter/By Speed Post

 

No.Z.15012/3/2015-NCD/FTS-125946

Government of India

Ministry of Health and Family Welfare

(NCD Section)

****

 

Nirman Bhawan, New Delhi, the 15th June, 2016


 

To

 

Shri Anil Sindoor,

345-L, Keshavpuram, Awas Vikas,

Kalyanpur,

Kanpur-17 (Uttar Pradesh).

 

Subject : Information sought under the Right to Information Act, 2005- reg.

 

Sir,

 

I am to refer to your RTI application dated nil received in this Ministry on 01.06.2016 seeking details of National Programme for Prevention and Control of Fluorosis (NPPCF). The point-wise information is as under :-


 

Sl. No.

Information sought under RTI Act, 2005

Reply

1.

Which department is looking after the work of National Programme for Prevention and Control of Fluorosis in Uttar Pradesh

1&2: Requisite information is as under :-


Director(Medical Health), NPPCF, Directorate of Health, Uttar Pradesh, Lucknow-226001 (Telephone : 0522-2258073).

2.

In respect to Sl. No.1, please provide full address and telephone number of the department looking after the work of National Programme for Prevention and Control of Fluorosis (NPPCF)

3.

How much districts have been covered under NPPCF in Uttar Pradesh

3. NPPCF is being implemented in five districts i.e. Unnav, Raibareli, Pratapgarh, Ferozabad and Mathura.

4.

Who is the State Nodal Officer of NPPCF in Uttar Pradesh. Pl. also provide telephone number?

4. Requisite information is as under :-

Dr. Satya Mitra, Director, Epidemic and State Nodal Officer (NPPCF), Uttar Pradesh, Epidemic Branch, Health Bhawan, Lucknow-226 002

Telephone : 0522 2611006


 

2. The Appellate Authority is Mr. Z.S. Vical, Deputy Secretary, Ministry of Health and Family Welfare, Nirman Bhawan, New Delhi.

 

Yours Faithfully,

 

(R.S. Negi)

Under Secretary to the Government of India

Tel. No. 23012735

 

Copy of information to :

RTI Section, MoHFW - W.R.T. File No.A.60011/FTS -281930/2016-RTI Cell dated 03.06.2015.

 


Path Alias

/articles/naesanala-paraogaraama-phaora-paraivaensana-enda-kantaraola-opha-phalaoraosaisa-kae-baarae

Post By: RuralWater
×