फ्लोराइड और आर्सेनिक के बाद नाइट्रेट/नाइट्राइट प्रदूषण भारत के लिए आज एक गंभीर समस्या का रूप ले चुका है। यह प्रदूषण मुख्यत: मनुष्यों के लिए प्रयुक्त होने वाले जल के साथ उर्वरकों और नालों में बहने वाले दूषित जल के मिश्रण से होता है। नए शोध से पता चला है कि नाइट्रेट/नाइट्राइट प्रदूषण मनुष्यों के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचाता है और इससे कैंसर तक हो सकता है।
नीचे दो रिसर्च पेपरों का जिक्र किया गया है, इनमें इनवायरमेंट हेल्थ पर्सपेक्टिव ( ईएचपी ) जरनल में अमेरिका के संदर्भ में नाइट्रेट/नाइट्राइट प्रदूषण और मानव शरीर पर इसके प्रभाव के बारे में बताया गया है। नवंबर 2005 के अंक में कार्यदल की रिपोर्ट है-
'ड्रिंकिंग वाटर नाइट्रेट एंड हेल्थ- रिसेंट फाइंडिंग एंड रिसर्च नीड'
मार्च 2006 में प्रकाशित रिपोर्ट है -
'ए रिव्यू ऑफ नाइट्रेट इन ड्रिंकिंग वाटर : मेटरनल एक्सपोजर एंड एडवर्स कंटेट रिप्रोडिक्टव एंड डेवलपमेंटल आउटकम्स'
रिपोर्ट के लिए संलग्नक देखें
Tags-Nitrate, Nitrite contamination, Sewage water, fertilizer Runoff, Arsenic, Flouride
Path Alias
/articles/nae-janaana-sansaadhana-naaitaraeta-aura-kaainsara
Post By: admin