मीडिया चौपाल का आयोजन

मीडिया चौपाल 2014,
तिथि- 11-12 अक्टूबर,
समय- सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक,
स्थान- भारतीय जनसंचार संस्थान सभागार, अरुणा आशफ अली मार्ग, नजदीक देवी कामाक्षी मंदिर, दिल्ली।


पिछले 2 वर्षों से लगातार भोपाल में मीडिया चौपाल का सफल अयोजन किया जाता रहा है, जिसमें देश भर के जाने माने पत्रकार सम्मिलित होते रहे है।

इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य संचार माध्यम के क्षेत्र में संगठित और असंगठित दोनों ही प्रयासों को मंच प्रदान करना है, संचार के कई मध्यमों के अभिसरण के लिए प्रयास करना और संचारकों की नेटवर्किंग करना मीडिया चौपाल का प्रमुख उद्देश्य है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी यह कोशिश होती है कि जन-कल्याण के मुद्दे इस एजेंडा का हिस्सा बन सके।

इस वर्ष मीडिया चौपाल 2014 का आयोजन दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान के सभागार में 11-12 अक्टूबर को किया जा रहा है. आयोजन का मुख्य विषय “नद्द: रक्षति रक्षितः” है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जल संसाधन, नदी विकास एव गंगा पुनरुधार मंत्री उमा भारती सहित कई विशेष अतिथि समम्लित होंगे।

इस कार्यक्रम में पहले दिन मीडिया विषय पर चर्चा होगी और दूसरे दिन नदियों की रक्षा पर गहन चर्चा होगी।

इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और सोशल मीडिया से जुड़े 250 से अधिक पत्रकार भाग ले रहे हैं।

संपर्क


उमेश चतुर्वेदी, अनिल सौमित्र, केसर सिंह
9899870697, 9425008648/9425014260, 9211530510

Path Alias

/articles/maidaiyaa-caaupaala-kaa-ayaojana

Post By: Shivendra
×