कोका कोला इंडिया (वाराणसी संयंत्र): 4आर दृष्टिकोण

वाराणसी से २२ किलोमीटर दूर मेंहदीगंज में कोका कोला इंडिया प्लांट 4आर (रिड्यूस, रीयूज़, रिसाइकिल और रिजार्ज) यानी पानी के इस्तेमाल में कमी, दोबारा इस्तेमाल, पुनर्चक्रण और पुनर्भरण के दृष्टिकोण पर केंद्रित है। कंपनी की बहुआयामी गतिविधियों में पानी के इस्तेमाल पर जागरुकता कार्यक्रम, बोतलों की सफ़ाई के दौरान पानी के न्यूनतम इस्तेमाल के लिए नोज़ल के आकार में कमी, स्टीम कंडेंसेट का दोबारा इस्तेमाल, गंदे पानी का बागवानी में इस्तेमाल, बोतल की सफ़ाई में इस्तेमाल पानी का पुनर्चक्रण शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने छत पर बारिश के पानी के संरक्षण, सतह पर संग्रह और कृत्रिम जलाशय का निर्माण कराया। इस पहल से पिछले 4 सालों के में पानी के इस्तेमाल में 23% और गंदे पानी के उत्सर्जन में 68% की कमी आई है। कंपनी ने छत पर बारिश के पानी के संरक्षण के लिए अपनाई गई पूरी प्रक्रिया का दस्तावेज़ तैयार किया है। कंपनी ने 32,808 सीयूएम क्षमता का आरडब्ल्यूएच तैयार किये है जो संयंत्र में इस्तेमाल होने वाले 70% पानी के बराबर है।
Path Alias

/articles/kaokaa-kaolaa-indaiyaa-vaaraanasai-sanyantara-4ara-darsataikaona

Post By: admin
×