कम्पोस्ट खाद \\नाडेप कम्पोस्ट खाद बनायें

अपने खेत से आने वाले सभी प्रकार के पुआल घास, खरपतवार पत्तियां, घर का झाडन एंव पशुओं के गोबर को जलाये नहीं बल्कि इकट्ठा करके पेड़ो की छाया मे या नाडेप गड्ढे मे कम्पोस्ट खाद बनाये |
 

नाडेप कम्पोस्ट खाद बनाने हेतु गड्ढा


यह ईट एंव सीमेंट से बनाया जाता है जिसकी लम्बाई 10 फीट चौड़ाई 6 फीट एंव गहराई 3 फीट (जमीन से ऊपर) है | यह जालीदार गड्ढा जिसमे एक तरफ की दीवार मे कुल 14 छिद्र बनाये जाते है।

 

 

खाद बनाने की विधि


नाडेप गड्ढे की तली मे ईट का बिछावन कर ले, खेत से प्राप्त घास, खर पतवार, पत्तियां आदि 1.5 फुट की परत बना ले, पानी चिदाके और ऊपर से गोबर की घोल की .5 फुट की परत बना लें | दुबारा पुआल घास पत्ती, कूड़ा करकट आदि की परत एक फुट की बना लें और ऊपर गोबर के घोल की .5 फुट की परत बनाए। इस प्रकार परत पर परत बनाई जाये और गड्ढा पूरा भर दे एंव ऊपर से गोबर और मिट्टी की परत से ढक देवे। बीच-बीच मे पानी का छिड़काव अवश्य करें। घास, फूँस का छप्पर जरुर बनाए ताकी गड्ढे पर छाया बनी रहे। गड्ढे को एक ही दिन मे भरना है। इस प्रकार भरे गड्ढे में तीन माह के अन्दर अच्छी गुणवत्ता खाद तैयार करे। इस प्रकार किसान एक वर्ष मे कम से कम 3-4 बार कम्पोस्ट खाद बना सकते है |

 

 

Path Alias

/articles/kamapaosata-khaada-naadaepa-kamapaosata-khaada-banaayaen

Post By: Hindi
×