ज्वालामुखी


ज्वालामुखी का तात्पर्य उस छिद्र अथवा दरार से होता है जिसका संबंध पृथ्वी के आंतरिक भाग से होता है एवं जिसके माध्यम से तप्त लावा, गैस तथा अन्य पदार्थ धरती के ऊपर आ जाते हैं। ज्वालामुखी क्रिया के अंतर्गत मैग्मा के निकलने से लेकर धरातल या इसके अंदर विभिन्न रूपों में इसके ठंडा होने की प्रक्रिया होती है।

ज्वालामुखी के प्रकार


ज्वालामुखी का वर्गीकरण के अनेक आधार हैं :

1. उद्गार की अवधि के आधार पर


(i) जाग्रत ज्वालामुखी - जिन ज्वालामुखियों से लावा, गैसें, विखण्डित और अन्य पदार्थ सदैव निकलते रहते हैं उन्हें जाग्रत या सक्रिय ज्वालामुखी कहते हैं (चित्र- 1, 2, 3)।

ज्वालामुखीज्वालामुखीवर्तमान समय में पृथ्वी पर इस प्रकार के ज्वालामुखियों की संख्या लगभग 500 है। इसके प्रमुख उदाहरण हैं : इक्वेडोर का कोटोपैक्सी, लेपाटी द्वीप का स्ट्राम्बोली, अंटार्कटिका का माउंट इरेबस, हवाई द्वीप का मोनालोवा, अर्जेंटीना-चिली का ओजस डेल, सीमा पर स्थित सालाडो, सिसली द्वीप का माउंट ऐटना, अंडमान निकोबार का बैरन।

(ii) प्रसुप्त ज्वालामुखी - ऐसे ज्वालामुखी जो एक बार उद्गार के बाद शांत हो जाते हैं तथा कुछ समय की अवधि के बाद भयंकर या कुछ शांत उद्गार के रूप में अपना उद्गार प्रारंभ कर देते हैं। ये अनिश्चित और विनाशक माने जाते हैं। इसके प्रमुख उदाहरण हैं :

- इटली का विसुवियस (चित्र - 4)
- इंडोनेशिया का क्राकातोआ
- जापान का फ्यूजीयामा
- अंडमान-निकोबार का नारकोंडम

(iii) शांत ज्वालामुखी - जब किसी ज्वालामुखी का उद्गार एक बार होने के बाद हमेशा के लिये शांत हो जाता है, तो उसे शांत ज्वालामुखी कहते हैं, जैसे कि-

इरान का कोहन्सुल्तान एवं देवबंद (चित्र -5), म्यांमार का पोपा, तंजानिया का किलीमांजारो, इक्वेडोर का चिम्बराजो, एंडीज पर का एकांकगुआ।

2. उद्गार प्रवृत्ति के आधार पर


(i) निचली मेंटल : निचली मेंटल का औसत विस्तार 1700-2900 किमी. तक है। इसका घनत्व 4.75-5.0 तक है।

ज्वालामुखीज्वालामुखी(ii) केंद्रीय उद्गार : ये ज्वालामुखी उद्भेदन किसी एक केंद्रीय मुख से भारी धमाके के साथ होता है। ये विनाशात्मक प्लेटों के किनारे के सहारे होते हैं।

इनके प्रमुख प्रकार हैं-

- हवाई तुल्य
- स्ट्राम्बोली तुल्य
- विसुवियस तुल्य
- पीलियन तुल्य (सर्वाधिक विनाशकारी)।

(iii) दरारी उद्भेदन : भूगर्भिक हलचलों से भूपर्पटी की शैलों में दरारें पड़ जाती हैं। इन दरारों से लावा धरातल पर प्रवाहित होने लगता है, इसे दरारी उद्भेदन कहते हैं। यह रचनात्मक प्लेट किनारों के सहारे होता है। इस प्रकार के उद्गार क्रीटैशियस युग में बड़े पैमाने पर हुए जिससे लावा पठारों का निर्माण हुआ था।

ज्वालामुखी उद्गार के कारण


ज्वालामुखी उद्गार के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं :

(i) भूगर्भ में अत्यधिक तापमान के कारण चट्टानों का पिघलकर प्रसार। (ii) दबाव में कमी और लावा की उत्पत्ति। (iii) भूगर्भ में विभिन्न प्रकार के गैसों एवं जलवाष्प की मात्रा बढ़ने संबंधी प्रभाव। (iv) भूगर्भ से लावा और गैसों का धरातल की ओर प्रवाहित होना (v) प्लेट विवर्तनिकी संबंधी प्रक्रिया (नवीनतम और सर्वमान्य सिद्धांत)।

ज्वालामुखी का विश्व वितरण


प्लेट विवर्तनिकी संबंधी अध्ययनों से स्पष्ट होता है कि विश्व स्तर पर अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी प्लेट की सीमाओं के साथ संबंधित हैं। लगभग 15 प्रतिशत ज्वालामुखी रचनात्मक प्लेट के किनारों के सहारे तथा 80 प्रतिशत विनाशात्मक प्लेटों के सहारे पाये जाते हैं।

(i) परिप्रशांत महासागरीय पेटी


विनाशात्मक प्लेट के किनारों के साथ विस्तृत इस पेटी में विश्व के दो तिहाई ज्वालामुखी पाये जाते हैं। इनका विस्तार अंटार्कटिका महाद्वीप माउंटइरेबस से लेकर प्रशांत के क्षेत्रों, किनारों व चारों ओर विस्तृत हैं। इसे ‘प्रशांत महासागर का अग्निवृत’ (Fire ring of the pacific ocean) उपनाम से माना जाता है (चित्र - 6)।

ज्वालामुखी

प्रमुख ज्वालामुखी


इस पेटी में 22 प्रमुख ज्वालामुखी पर्वत समूह पाये जाते हैं। कोटापैक्सी, फ्यूजीयामा, माउंट ताल, मांउट मेशन, शस्ता, रेनिडियर, हुड, पिनाटोबू, चिम्बोरोजो आदि प्रमुख ज्वालामुखी इस मेखला में हैं।

(ii) मध्य महाद्वीपीय पेटी


इस मेखला के अधिकांश ज्वालामुखी विनाशी प्लेट किनारों के सहारे पाये जाते हैं। इस पेटी का विस्तार आइसलैंड से प्रारंभ होकर भू-मध्यसागर, अफ्रीका, हिमालय, दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में फैली हुई है। ज्वालामुखी भू-मध्यसागर स्थित स्ट्राम्बोली, विसुवियस, एटना, एजियन सागर के ज्वालामुखी, देवबंद एवं कोहेन्सुल्तान (ईरान, अलवुर्थ), अरेरात (अर्मोनिया), अफ्रिका के एटगना, मेरू, किलीमंजारो, रांगवी, विएंगा आदि।

(iii) मध्य अटलांटिक पेटी


यह पेटी रचनात्मक प्लेट किनारों के सहारे विस्तृत है। आइसलैंड इस मेखला का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण सक्रिय क्षेत्र है जहाँ लौकी हेकला एवं हेल्गाफेल ज्वालामुखी स्थित हैं। लेजर एण्टलीज, एओर द्वीप तथा सेंट हेलना आदि अन्य प्रमुख ज्वालामुखी क्षेत्र हैं।

 

विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी

नाम

देश (स्थिति)

माउंट ऐटना

सिसली (इटली)

माउंटइरेबस

रॉस (अंटार्कटिका)

फ्यूजियामा

जापान

कोटोपैक्‍सी

इक्‍वेडोर

पोपोकैपिटल

मैक्सिको

मोनालोआ

हवाई द्वीप (यू. एस. ए.)

लैसेन पीक

सं. रा. अमेरिका

मेयात

फिलीपींस

माउंट पीनाटूवो

फिलीपींस

हेकला

आइसलैंड

विजुवियस

नेपाल्‍स की खाड़ी (इटली)

स्ट्राम्बोली

लिपारा द्वीप (भूमध्‍य सागर)

सेंट हेलेंस

सं. रा. अमेरिका

कोहेन्‍सुल्‍तान

ईरान

देवबंद

ईरान

एलबुर्ज

जार्जिया

माउंट अरारात

अर्मेनिया

किलिमंजारो

तंजानिया

माउंट सस्‍ती

सं. रा. अमेरिका

कटमई

अलास्‍का (यू. एस. ए.)

गुआल्‍लाशीरी

चिली

लैसकर

चिली

संगेरु

इंडोनेशिया

माउंट डिन्‍जेव

जापान

क्राकाटोटा

इंडोनेशिया

माउंट कैमरुन

कैमरुन (अफ्रिका)

माउंट कीनिया

कीनिया

माउंट पोपा

म्‍यांमार

ओजोस डेल सलाडो

अर्जेंटीना-चिली

चिम्‍बारेजो

इक्‍वेडोर

माउंट रेनियर

सं. रा. अमेरिका

लौकी

आइसलैंड

माउंट रैंजल

कनाडा

बलकैती

लिपारी द्वीप

किलायू

हवाई द्वीप (यू. एस. ए.)

सैंगे

इक्‍वेडोर

प्‍यूरेस

कोलंबिया

टैम्‍बोरा

इंडोनेशिया

 

ज्वालामुखी द्वारा निर्मित भू-आकृतियाँ


ज्वालामुखी द्वारा निर्मित स्थालाकृतियों को दो भागों में बाँटा जाता है :

1. वाह्य स्थलाकृतियां


(क) शंकु : इसके प्रमुख प्रकार हैं-

(i) सिण्डर शंकु : ज्वालामुखी द्वारा उद्गारित राख, धूल, विखंडित पदार्थों से बना शंकु। उदाहरण : मैक्सिको का ओरल्लो, फिलीपींस का केमिग्विन ज्वालामुखी का शंकु।

(ii) कम्पोजिट शंकु : ये सार्वजनिक ऊँचे और विस्तृत शंकु होते हैं। उदाहरण : सस्ता, रेनिडियर व हुड (यू. एस. ए.), फ्यूजीनामा (जापान)।

(iii) बेसिक लावा शंकु : बेसाल्टिक लावा से निर्मित चौड़ा, कम ऊँचा, छिछला शंकु। उदाहरण : हवाई द्वीप के शंकु।

(iv) एसिड लावा शंकु : सिलिका प्रधान लावा से निर्मित ऊँचा और तीव्र ढलान वाला शंकु। उदाहरण : स्ट्राम्बोली।

(v) लावा डाट : उदाहरण : ब्लैक हिल एवं डेविल टावर।

(vi) लावा गुंबद : लेसेन ज्वालामुखी (अमेरिका), पेली पर्वत (मार्टिनिक द्वीप)।

(ख) क्रेटर


ज्वालामुखी छिद्र के ऊपर स्थित कीपाकार गर्त को क्रेटर कहते हैं। एक क्रेटर का औसत विस्तार 1000 फीट और गहराई 1000 फीट तक होती है। अलास्का का एनिया कचक ज्वालामुखी का क्रेटर 6 मील लंबा और 3000 फीट ऊँचा है (चित्र - 7)।

ज्वालामुखी

काल्डेरा


काल्डेरा क्रेटर का ही आर्थिक विस्तृत रूप है। इसका औसत आकार कढ़ाईनुमा होता है। काल्डेरा के तली का व्यास 6 मील और ऊँचाई 4000 फीट तक होती हैं। कई बार विस्तृत काल्डेरा के अंदर पुन: ज्वालामुखी उद्गार होते हैं एवं अन्य छोटे काल्डेरा के निर्माण से घोसलेदार काल्डेरा बन जाता है (चित्र -8)। क्रेटर और कालडेरा में जब जल भर जाता है तो झील के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं। महाराष्ट्र की लोनार झील तथा राजस्थान की पुष्कर ऐसे ही झीलों के उदाहरण हैं।

ज्वालामुखी

(ग) दरादी उद्गार से निर्मित आकृति


(i) लावा पठार और गुंबद : दरारी उद्भेदन के बाद बेसाल्ट लावा विस्तृत मात्रा में क्षैतिज रूप से फैलकर एक के ऊपर दूसरी तहों के रूप में जमकर लावा पठार और लावा गुंबद का निर्माण करते हैं। ब्राजील का पठार, कोलंबिया का पठार इसके प्रमुख उदाहरण हैं।

(ii) लावा मैदान : जब लावा का प्रवाह एक चादर के रूप में और कम ऊँचाई में होता है, तो लावा मैदान बनता है।

(iii) मेसा एवं बुटी : लावा प्रवाह वाले क्षेत्रों में अपरदनकारी शक्तियों द्वारा निर्मित मेजनुमा ऊपरी सतह वाली आकृति मेसा कहलाती है।

2. अभ्यांतरित स्थलाकृतियां


जब ज्वालामुखी उद्गार के समय लावा पृथ्वी के आंतरिक भाग में हीं जम जाता है, तो इस प्रकार की आकृतियों का निर्माण होता है। ये आकृतियां हैं : (i) सिल और सिट (ii) डाइक (iii) बेथोलिक (iv) लैकोलिथ (v) लेपोलिथ (vi) फैकोलिथ आदि का निर्माण होता है।

3. अन्य आकृतियां
(क) गेसर


गर्म जल के स्रोत जिनके मुख से निरंतर रूप से समय-समय पर गर्म जल के फुहारे और वाष्प छूटती रहती है, गेसर कहलाते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के यलोस्टोन पार्क स्थित ओल्डफेथफुल गेसर एवं एक्सेलियर गेसर प्रसिद्ध हैं (चित्र - 9)।

ज्वालामुखी

(ख) धुँआरे


यह ज्वालामुखी आकृति से संबंधित छिद्र होता है जिससे निरंतर गैस तथा वाष्प निकलता है। विश्व के प्रसिद्ध धुँआरों में अलास्का के कटमई ज्वालामुखी क्षेत्र की दस सहस्त्र धूम्र घाटी, ईरान का कोहन्सुलतान, धुंआरा तथा न्यूजीलैंड का ह्वाइट टापू का धुंआरा प्रसिद्ध है। धुंआरे ज्वालामुखी की सक्रियता के अंतिम लक्षण माने जाते हैं (चित्र - 10)।

ज्वालामुखी

ज्वालामुखी - महत्त्वपूर्ण तथ्य


आस्ट्रेलिया महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है। ज्वालामुखी उद्गार के समय सर्वप्रथम गैसें और जलवाष्प क्रस्ट तोड़कर बाहर जाती हैं। इनमें जलवाष्प की मात्रा 70-90 होती है।

ज्वालामुखी उद्गार के समय नि:सृत प्रमुख ठोस पदार्थ निम्नवत हैं :

(i) बैम्ब- बड़े चट्टानी टुकड़े, (ii) टफ- धूल के कणों और राख के घमी भवन से बने टुकड़े, (iii) प्यूमिस- लावा झान के ठंडे होने पर बने छोटे-छोटे चट्टानी टुकड़े, (iv) ब्रेसिया- कोण वाले अपेक्षाकृत बड़े आकार के टुकड़े, (v) लोपिली एवं स्कोरिया- मटर के दाने से लेकर अखरोट के आकर वाले टुकड़े।

हल्के पीले, लाल अत्यंत गाढ़े द्रव के रूप में अत्यधिक तापमान पर पिघलने वाला लावा अम्ल प्रधान या एसिड लावा के नाम से जाना जाता है। गहरे काले रंग वाला अधिक भार तथा पतले द्रव के रूप में स्थित लावा को बेसिक लावा कहते हैं। यह पतला होने के कारण धरातल पर शीघ्रता से फैलकर बैठता है। जब ज्वालामुखी से राख एवं लावा का निकलना बंद हो जाता है एवं इसके बाद भी निरंतर विभिन्न तरह की वाष्प एवं गैसें निकलती रहती हैं तो उसे ‘सोल्फतारा’ कहते हैं। वास्तव में यह गंधकीय धुंआरा है। स्ट्राम्बोली से सदैव प्रज्वलित गैसें निकलती रहती हैं, अत: इसे भूमध्य सागर का ‘प्रकाश स्तम्भ’ कहते हैं।

सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी अमेरिका एवं एशिया महाद्वीपों के तटीय क्षेत्रों में पाये जाते हैं। विश्व में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी की ‘ओजसडेलसलाडो’ (6,885 मी.) एंडीज पर्वतमाला में अर्जेंटीना एवं चिली की सीमा पर स्थित है। वर्तमान समय में विश्व में सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत माउंट कोटोपैक्सी (19,617 फीट) है। यह इक्वेडोर में है। पश्चिम अफ्रिका का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी माउंट कैमरून है।

विसुवियत ज्वालामुखी (इटली) के विस्फोट से पोम्फीआई, पाम्फर हरक्यूलेनियन एवं स्टेबी नगर पूर्णत: नष्ट हो गये थे। अंटार्कटिका महाद्वीप का एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी माउंट इरेबस है। परिप्रशांत महासागरीय पेटी के अधिकांश ज्वालामुखी शृंखलाबद्ध रूप में पाये जाते हैं। विश्व के सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित मृत ज्वालामुखी एकांकगुआ है, जो एंडीज पर्वतमाला पर है। इसकी ऊँचाई 6,960 मी. है। दक्षिणी अमेरिका एवं अफ्रिका महाद्वीप में (ओगोर्स के अलावा) गेसर नहीं पाये जाते हैं। ज्वालामुखियों का व्यापक विस्तार विनाशात्मक प्लेट के किनारों के सहारे पाया जाता है।

ज्वालामुखी के लाभ


ज्वालामुखी विध्वंशक होने के साथ-साथ लाभकारी भी होते हैं। जैसे-

1. ज्वालामुखी के उद्गार के समय झीलों का निर्माण होता है। जो जलस्रोत संचय करती है। फलस्वरुप आर्थिक लाभ होता है।

2. ज्वालामुखी के चारों ओर काफी बड़े क्षेत्र में राख के जमा होने से मिट्टी काफी उपजाऊ हो जाती है। फलस्वरूप, फसलें काफी अच्छी होती हैं।

3. ज्वालामुखी से पठारों की शृंखला का निर्माण होता है जिसके पत्थर से मकान, पुल, सड़कें आदि का निर्माण होता है।

4. ज्वालामुखी से पर्वत समूहों का निर्माण होता है। फलस्वरूप, पेड़-पौधे अपने आप हरियाली बनाते हैं। वातावरण को साफ करते हैं। औषधीय एवं फर्नीचर आदि बनाने में उपयोगी होते हैं।

5. ज्वालामुखी द्वारा कुछ भू-आकृतियां इतनी अच्छी बनती हैं जिसे पिकनिक स्थल बनाकर काफी आर्थिक लाभ होता है।

6. ज्वालामुखी से सभी प्रकार के धातुओं का निर्माण होता है।

7. दक्षिणी अफ्रिका का किम्बरलाइट चट्टान जिसमें विश्व का अधिकतम हीरा पाया जाता है वह भी ज्वालामुखी से ही बना है।

8. ज्वालामुखी द्वारा उत्पन्न सैडल-रीफ में सोना अत्यधिक मात्रा में मिलता है।

9. ज्वालामुखी द्वारा उत्पन्न डाईक चट्टान द्वारा आज बड़े-बड़े लोगों के महल बन रहे हैं जो काफी महँगा होता है।

10. गेजर एवं धुंआरे द्वारा हमेशा गर्म जल से काफी देशों में बिजली निर्माण होती है। तरण-तारण का निर्माण होता है तथा मछली पालन होता है। धुंआरे से भी बिजली एवं कई देशों में भवन गर्म करने के काम आता है।

ज्वालामुखी के कुप्रभाव


1. जन, धन आदि की अत्यधिक हानि होती है।

2. ज्वालामुखी द्वारा निकले धुएँ से चारों तरफ वातावरण प्रदूषित होता है। आवागमन के साधन अस्त-व्यस्त हो जाते हैं। मकान, जंगल जलकर नष्ट हो जाते हैं।

2. भूकम्प की तरह ही ज्वालामुखी की भविष्यवाणी नहीं हो पाती है। पर ज्वालामुखी प्राय: ऑफ फायर में ही ज्यादा आते हैं एवं अपने पहले स्थान पर ही पुन: आते रहते हैं।

Path Alias

/articles/javaalaamaukhai

Post By: Hindi
×