हम और हमारा स्वास्थ्य

स्वच्छता- जीवन की राह
स्वच्छता- जीवन की राह

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता-संबंधी पूरक पाठ्य सामग्री के रूप में “हम और हमारा स्वास्थ्य” पुस्तिका तैयार की गई है। इस पुस्तक में दिए गए पाठों का कक्षा में केवल पढ़ाया जाना ही पर्याप्त नहीं है, अपितु बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता-संबंधी अच्छी आदतों का विकास किया जाना भी आवश्यक है। पुस्तक में दिए गए बिन्दुओं को विस्तार से समझाने हेतु बच्चों से चर्चा करें। आवश्यक हो तो पाठ में दिए गए उदाहरणों के अतिरिक्त अन्य उदाहरण भी दें। साथ ही बच्चे पाठ में दी गई बातों का पालन करते हैं, यह देखने के लिए उनके व्यवहार का अवलोकन करें, उनसे प्रश्न भी पूछें। इस पुस्तक में दिए गए पाठों की विषयवस्तु के माध्यम से बच्चों द्वारा सीखी गई दक्षताओं का विवरण एवं शिक्षण निर्देश नीचे दिए जा रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि आप बच्चों में अपेक्षित दक्षताओं का विकास करें।

 

 

सुनियोजित स्वच्छता


स्वच्छता गांव के महत्व को जानना। घर, स्कूल तथा गाँव की स्वच्छता को जानना। सार्वजनिक स्थल की सफाई के प्रति जागरूक होना। तुलनात्मक रूप से स्वच्छ गांव और अस्वच्छ गांव के बारे में छात्रों से चर्चा करें। स्वच्छ गांव में नालियों की सफाई, सार्वजनिक स्थलों की सफाई के बारे में जानकारी दें। कीटनाशकों की जानकारी दें। कुओं में ब्लीचिंग पाउडर, नालियों में डी.डी.टी. व केरोसीन आदि के छिड़काव की जानकारी दें।

मूल कॉपी पढ़ने के लिए अटैचमेंट देखें

 

 

 

 

Path Alias

/articles/hama-aura-hamaaraa-savaasathaya

Post By: Hindi
×