हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़, रेनुकूट, सोनभद्र, यूपी: समुदाय आधारित जल प्रबंधन

हिंडाल्को के रेनुकूट संयंत्र में एक जल प्रबंधन परियोजना चलाई जा रही है जिसका लक्ष्य इस पहाड़ी क्षेत्र के ३० गांवों को फ़ायदा पहुंचाना है। इस इलाके में करीब 65% आबादी गरीबी रेखा से नीचे गुज़र बसर करती है। परियोजना के तहत बाहर से पानी लाकर 2500 एकड़ से अधिक ज़मीन की सिंचाई की व्यवस्था की गई जिससे करीब 4165 लोगों को फ़ायदा हुआ। इसी तरह बारिश के पानी के संरक्षण के माध्यम से 8600 एकड़ ज़मीन की सिंचाई की व्यवस्था की गई जिससे 6500 किसानों को फ़ायदा पहुंचा। परियोजना के तहत गांव वालों को विभिन्न योजनाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए जागरुक किया गया। पानी के इस्तेमाल पर विभिन्न समितियों और स्वयं सहायता समूहों को गठन किया गया। इन समितियों की भूमिका और कार्य के बारे में समझाने से लेकर तकनीकी सहयोग भी दिया गया। परियोजना क्षेत्र में 36 सिंचाई परियोजनाएं, 27 छोटे चेक बांध, 150 आरडब्ल्यूएच और 15000 फुट लंबे पानी के जलाशय का निर्माण किया गया। परियोजना से साल भर बेहतर खाद्य उपलब्धता, पलायन में कमी, मॉनसून पर निर्भरता में कमी, सरकार की इसी तरह की गतिविधियों में मदद, जंगलों की कटाई में कमी और आय में बढ़ोतरी जैसे लाभ भी हुए।
Path Alias

/articles/haindaalakao-indasataraija-raenaukauuta-saonabhadara-yauupai-samaudaaya-adhaaraita-jala

Post By: admin
×