गूगल अर्थ उन वैज्ञानिकों के लिये सुविधाजनक हो गया है जो नदियों की हजारों मील लंबी विलुप्त सीमा को मापने के लिये इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। यह भविष्य में कई अंतरराष्ट्रीय विवादों का निबटारा करने में मदद पहुंचायेगा।
गूगल अर्थ की इस सेवा (उपग्रह चित्र और भौगोलिक सूचना कार्यक्रम) की मदद लेने वाले डरहम विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सीमा शोध इकाई के अध्ययनकर्ताओं ने पाया है कि विश्व की नदियों की सात फीसदी सीमा रेखा विलुप्त हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय संधियों के आधार पर इस टीम ने विलुप्त सीमा रेखा को अंकित किया है और एक डाटाबेस तैयार किया है, जिसे अंतरराष्ट्रीय रीवर बाउंड्रीज डाटाबेस (आईआरबीडी) का नाम दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह नदियों की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के विवाद को दूर करने में मदद पहुंचायेगा।
मुख्य अध्ययनकर्ता जॉन डोनाल्डसन के मुताबिक नया डाटाबेस नीति निर्माताओं को नदी की सीमाओं की और अधिक विस्तृत रूप से एक बेहतर तस्वीर बनाने में मदद करेगा, ताकि सीमा रेखा की परिभाषाएं और जल प्रबंधन को कम करके नहीं आंका जाए।
/articles/gauugala-aratha-banaaegaa-nadaiyaon-kai-vailaupata-saimaaon-kaa-nakasaa