लखनऊ| गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर संतों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को वाराणसी में एक दिवसीय उपवास शुरू किया। वाराणसी में गंगा किनारे बने शंकराचार्य घाट पर शाही सोमवार को संतों को अपना समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान वह संतों के साथ उपवास पर बैठ गए।
गंगा की अविरलता और स्वच्छता को लेकर संतों द्वारा पिछले दो महीनों से वाराणसी में आंदोलन चलाया जा रहा है। भाजपा ने संतों को अपना समर्थन देने का फैसला किया था और इसी के तहत प्रदेश अध्यक्ष शाही के अलावा पार्टी कार्यकर्ता श्यामदेव राय चौधरी, ज्योत्सना श्रीवास्तव और रवींद्र जायसवाल भी उनके साथ एक दिवसीय उपवास पर बैठे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी किए गए एक बयान में शाही के उपवास पर बैठने की जानकारी दी गयी है।
लखनऊ-फोन. नं. 9554963764
गंगा की अविरलता और स्वच्छता को लेकर संतों द्वारा पिछले दो महीनों से वाराणसी में आंदोलन चलाया जा रहा है। भाजपा ने संतों को अपना समर्थन देने का फैसला किया था और इसी के तहत प्रदेश अध्यक्ष शाही के अलावा पार्टी कार्यकर्ता श्यामदेव राय चौधरी, ज्योत्सना श्रीवास्तव और रवींद्र जायसवाल भी उनके साथ एक दिवसीय उपवास पर बैठे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी किए गए एक बयान में शाही के उपवास पर बैठने की जानकारी दी गयी है।
लखनऊ-फोन. नं. 9554963764
Path Alias
/articles/gangaa-rakasaa-kae-laie-bhaajapaa-kae-paradaesa-adhayakasa-sauuraya-parataapa-saahai-kaa
Post By: Hindi