गंगा मुक्ति संग्राम का आह्वान

rajendra singh
rajendra singh

14 मई, 2012 – सोमवार
समय: अपराह्न एक बजे
स्थानः प्रेस क्लब, रायसीना रोड, नई दिल्ली

उद्देश्य: गंगा तपस्या पर बैठक विफल होने के बाद सरकार से नाउम्मीदी बढ़ी है। सरकार गंगा तपस्वियों की दिन-प्रतिदिन बिगड़ती हालत के बावजूद सभी सरकारें मूक व संवेदना शून्य बनी हुई है। गंगा तपस्या के समर्थन में गंगा संत व समाज को एकजुट करने की दृष्टि से गंगा मुक्ति संग्राम प्रस्तावित है। उसी के आह्वान और रूपरेखा प्रस्तुत करने के लिए यह प्रेसवार्ता है।

संबोधन:

जलपुरुष राजेन्द्र सिंह -मैग्सेसे सम्मानित पानी कार्यकर्ता और अध्यक्ष, तरुण भारत संघ, अलवर (राजस्थान)

आचार्य प्रमोद कृष्णम -कल्किपीठाधीश्वर, संभल (मुरादाबाद), उ. प्र.

निवेदक

पंकजकुमार
9810781190
 

Path Alias

/articles/gangaa-maukatai-sangaraama-kaa-ahavaana

Post By: Hindi
Topic
×