नदी बचाओ सम्मेलन 15-16 सितम्बर 2023 

G -20 के सन्दर्भ में नदी बचाओ सम्मेलन,PC-wikipedia
G -20 के सन्दर्भ में नदी बचाओ सम्मेलन,PC-wikipedia

प्रिय साथी,
आप सबका, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, शोधकर्ता आदि का 'नदी बचाओ | जल, जीवन बचाओ || सम्मेलन में स्वागत है।

आप सब से आग्रह रहा है कि आप दूर-दूरसे, नदियों से जुड़े, नदियों की सुरक्षा के प्रति कटिबंध और संघर्षशील अध्ययनकर्ता रहे साथी, जहां तक संभव हो, 15 और 16 सितंबर 2 दिन के लिए पधारे नर्मदा घाटी में, 38 साल तक चले संघर्ष और निर्माण के क्षेत्र में।

15 तारीख के रोज हम सब मिलकर संवाद कर सकेंगे। नदी सुरक्षा पर कईयों के सहयोग से बना रहे विधेयक के मसौदे पर और उसे अंतिम रूप दे पाएंगे|

आप दर्शन भी लेंगे डूब क्षेत्र और पुनर्वसाहटों का | जानेंगे, आज की स्थिति और नई चुनौतियां!

आप में से बहुतों ने आने-जाने की योजना बनाकर खबर की है, अन्य सभी कृपया खबर करें ताकि आयोजन में सुविधा हो।

एक और विनती है कि आप जिस / जिन नदी से / नदियों से जुड़कर कार्यरत हैं, उस / उन नदियों की पहचान, योगदान,उस पर आघात, समस्याएं, ताजा स्थिति विश्लेषण तथा पूर्व के संघर्ष और आगे की दिशा पर एक संक्षिप्त नोट बनाकर हमें 12 सितंबर तक भेजे जरूर ! इसे अन्य नदियों पर कार्यरत साथियों तक पहुंचाया जा सके | 'भारत की नदियों की स्थिति पर एक अहवाल तैयार करने में भी इसका अंतर्भाव हो सकेगा, देशभर की जनता तक आपके कार्य का प्रसार भी होगा | हम सम्मेलन में आप सब की नोट्स प्रसृत कर पाये, इसलिए कृपया टाइप करके, ठीक से फॉर्मेटिंग सुनियोजित के साथ नोट भेजेंगे तो काफी सहायता होगी ।

आपकी सहमति जानना चाहेंगे। आशा है कि सालों के कार्य, साहित्य निर्माण, शोध आदि होते हुए, आप चार दिनों में यह नोट भेज पाएंगे, निम्न संपर्क पर !

सस्नेह,

आपकी
मेधा पाटकर

संपर्क -Whatsapp: 8839295127
e-mail: nba.badwani@gmail.com

Path Alias

/articles/g-20-ke-sandarbh-mein-nadi-bachao-sammelan-15-16-sitambar-2023

Post By: Shivendra
×