एक सप्ताह की पौराणिक वेत्रवती यानी बेतवा नदी की यात्रा

बेतवा, फोटो साभार - https://pixabay.com/users/sandeephanda-5704921/
बेतवा, फोटो साभार - https://pixabay.com/users/sandeephanda-5704921/

25 फ़रवरी से 3 मार्च 2023 तक एक सप्ताह की पौराणिक वेत्रवती यानी बेतवा नदी की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ‘ग्राम सेवा समिति’ भोपाल ‘स्वस्थ शिक्षित और समृद्ध गांव अभियान’ एवम ‘राष्ट्रीय जैविक परिवार’ के सहयोग से आगामी 25 फरवरी 2023 को चार मंडली, गांधी ग्राम सेवा केन्द्र (जिला सीहोर, मध्य प्रदेश) से एक सप्ताह की बेतवा यात्रा का आयोजन कर रही है। यात्रा का पहला पड़ाव  झिरी गांव, रातापानी वन्यजीव अभयारण्य, भोपाल के बेतवा उद्गम स्थल पर होगा। 

बेतवा नदी के उद्गम से नदी मार्ग के विभिन्न पड़ावों तक बेतवा जल तंत्र (ईको सिस्टम) का वैज्ञानिक दृष्टि से समग्र अध्ययन इस यात्रा का मकसद है। यात्रा में नदी के जल में प्रदूषणकारी तत्वों की पहचान और प्रदूषण दूर करने के विविध उपायों पर सघन चिंतन मनन किया जाएगा। यात्रा टीमें नदी मार्ग के गांवों , कस्बों और ऐतिहासिक स्थलों की विस्तृत जानकारी एकत्र करेंगी। साथ ही नदी के बारे में जल सरंक्षण के बारे में ग्रामीण और शहरी समाज में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। नदी के तटों पर श्रमदान से कचरा सफाई कर नदी तटों पर पौधा रोपण भी किया जाएगा। 

यात्रा की शुरुआत में उदगम स्थल पर श्रमदान द्वारा कूड़े कचरे की साफ सफाई की जाएगी। एक सप्ताह की बेतवा यात्रा के बाद 3 मार्च को विदिशा में सुबह 11 बजे बेतवा तट पर यात्रा का समापन समारोह आयोजित होगा।

प्रस्तावित बेतवा यात्रा के निम्न प्रमुख उद्देश्य हैं...

1. बेतवा नदी के उदगम से नदी मार्ग के विभिन्न पड़ावों तक बेतवा जल तंत्र (इको सिस्टम) का वैज्ञानिक दृष्टि से समग्र अध्ययन।
2. नदी के जल में प्रदूषण कारी तत्वों की पहचान और प्रदूषण दूर करने के विविध उपायों पर सघन चिंतन मनन।
3. जल सरंक्षण के बारे में ग्रामीण और शहरी समाज में जागरूकता अभियान चलाना।
4. नदी मार्ग के गांवों, कस्बों और ऐतिहासिक स्थलों की विस्तृत जानकारी एकत्र करना।
5. नदी के तटों पर श्रमदान से कचरा सफाई कर नदी तटों पर पौध रोपण कर सौंदर्य वर्धन।
6. बेतवा यात्रा में नदी, जल सरंक्षण और प्रकृति एवम पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहे देश भर के चुनिंदा विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्त्ताओं को आमंत्रित कर इस तरह के अभियान पूरे देश में शुरु करने का भागीरथ प्रयास।

नदी , जल सरंक्षण और प्रकृति एवम् पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहे देश भर के विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर इस तरह के अभियान पूरे देश में शुरु करने का भागीरथ प्रयास है।

यात्रा के लिए संपर्क करें : आर के पालीवाल, ग्राम सेवा समिति , भोपाल, मोबाइल- 9406717120
 

Path Alias

/articles/eka-sapataaha-kai-paauraanaika-vaetaravatai-yaanai-baetavaa-nadai-kai-yaataraa

Post By: Kesar Singh
Topic
×