कभी गरजते बादल जी,
कभी बरसते बादल जी।
बंदर, हाथी, घोडे बन,
सुंदर दिखते बादल जी।
दौड़-धूप दिन-रात, मगर
तनिक न थकते बादल जी।
बूंदा-बांदी और झड़ी,
रस्ते-रस्ते बादल जी।
धरती पर हरियाली की,
रचना रचते बादल जी।
इंध्रधनुष के देते हैं,
प्रिय गुलदस्ते बादल जी।
बिन पानी सब सून रहे,
खूब समझते बादल जी।
पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें और आप डाउनलोड कर सकते हैं
Path Alias
/articles/e-baadala-jai
Post By: admin