दूध उत्पादन के लिये कुछ उपयोगी सुझाव

दूध उत्पादन के लिये कुछ उपयोगी सुझाव
दूध उत्पादन के लिये कुछ उपयोगी सुझाव

पशुओं को आहार से मुख्यतया प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, खनिज, विटामिंस आदि पोषक पदार्थ मिलते है जिनका उपयोग ये पशु अपने जीवन निर्वाह, बढ़ोतरी, उत्पादन, प्रजनन तथा कार्यक्षमता आदि के लिये करते हैं। भारत में पशुओं के कम दूध देने वाले पशु, करोड़ों भूमिहीन और सीमांत कृषक, फसलों के बचे अवशेष का उपयोग चारागाहों की कमी आदि है। ऐसे क्षेत्र जहां पर मिश्रित खेती होती है वहां पर दूध उत्पादन प्राय: अधिक पाया जाता है। दुग्ध उत्पादन को व्यवसाय के रूप में लेने के लिये चारे, दाने, खलियों तथा दानों के उपजात पदार्थ बहुतायत व आसानी से उपलब्ध होने चाहिये।

पशुओं के लिये उचित भोजन वह है जो स्थूल, रूचिकर, रोचक, भूखवर्धक और संतुलित हो और इसमें पर्याप्त हरे चारे मिले हो, उसमें रसीलापन मिला हो और वह संतुष्टि प्रदान करने वाला हो। पशुओं को आमतौर पर दिन में थोड़े-थोड़े समय के अंतर पर 3 बार भोजन देना चाहिए। पशुओं को हरा चारा जैसे गेहू का भूसा, पुआल आदि के साथ मिलाकर देना चाहिए। चारे व दाने का संसाधन करने से जैसे कुट्टी काटना, दाना पीसना, भिगोना आदि से भी पशु आहार की उपयोगिता बढ़ायी जा सकती है। जहां तक संभव हो सके पशुओं को आवश्यकतानुसार आहार बनाकर पृथक-पृथक रूप से दिया जाये।

प्रत्येक गोवंशीय पशु को 2 से 2.5 कि.ग्रा. तथा भैस को 3 कि.ग्रा. प्रति 100कि.ग्रा. शरीर भर पर शुष्क पदार्थ देना चाहिए। पशुओं को कुल आहार का 2/3 हिस्सा चारे के रूप में तथा 1/3 हिस्सा दाने के रूप में दिया जाये। गर्भवती गाय व भैसों को 1.5 कि.ग्रा. दाना प्रतिदिन देना चाहिए। शारीरिक वृद्धि करने वाले पशुओं को 1 से 1.5 कि.ग्रा. प्रति पशु शरीर विकास के लिए दिया जाना चाहिए। पशु को जीवन निर्वाह हेतु 1 से 1.5 कि.ग्रा. दाना एवं दूध उत्पादन के लिए क्रमश: गायों को प्रति 3 लीटर दूध एवं भैस को 2.5 लीटर दूध पर 1 कि.ग्रा. दाना देनाचाहिये। पशु आहार में पर्याप्त खनिज लवण व विटामिस भी होने चाहिए।

पशुओं को सदैव स्वच्छ पानी पर्याप्त मात्रा में उपलबा होना चाहिये। जीवन निर्वाह के लिए एक पशु को लगभग 30 लीटर प्रतिदिन पानी की काफी मात्रा में पानी की आवश्यकता पड़ती है। चुकि पानी की कमी से दूध उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं। नर पशु से वीर्य कृत्रिम विधियों से प्राप्त करके, जांच परख कर मादा के जनन अंगों में स्वच्छतापूर्वक, उचित समय और उचित स्थान पर पहुंचाने को कृत्रिम गर्भाधान कहते है।

दुधारू नस्ल के सांडों अथवा उनके हिमीकृत वीर्य से अपनी गायों का गर्भाधान करवा कर उन्नत दुधारू नस्ल की बछिया प्राप्त करनी चाहिए जो दो साल में गाय बनकर गर्भधारण करने योग्य होगी और अधिक दूध देगी। कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से प्राप्त संकर गाय (जसीं संतति) से ज्यादा दूध मिलता है और उस संकर जसी गाय को पुनः जसीं नस्ल से गाभिन कराने पर 15-20 लीटर दूध देने वाली गाय प्राप्त होती है।

पशुओं का झुंड से निष्कासन

साधारणतः युवा पशुओं में बांझपन 2-3 प्रतिशत तक तथा प्रौढ़ पशुओं में 5 से 6 प्रतिशत तक पाया जाता है। जिनको कि झुंड से निकाल देना चाहिए ताकि दुग्व उत्पादन स्तर में कमी न हो पाये और उनसे होने वाली आय पर बुरा असर न पड़े और इन पशुओं पर चारा दाना व देखभाल में होने वाले व्यय को बचाया जा सके।

स्वास्थ्य की देखभाल

चिकित्स की जगह, बीमारी की रोकथाम ज्यादा बेहतर होती है ताकि उपचार में उचित निदान की अनिश्चितता के कारण होने वाले व्यय तथा जोखिम से बचा जा सके। गाय और भेसों को कई प्रकार के रोग लगने की सम्भावना रहती है क्योंकि यहां के मौसम में गरमी एवं आर्द्रता अधिक होती है इससे पशुओं की मृत्यु अधिक होती है। इन बीमारियों से बचने के लिए पशुओं को टीके लगवाने चाहिए।

स्रोत - कृषक जगत,भोपाल 20 नवंबर, 2023 

Path Alias

/articles/doodh-utpadan-ke-liye-kuchh-upyogi-sujhav

Post By: Shivendra
×