जागरण याहू/ March 10, 09
चेरापूंजी। विश्व के सबसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्र चेरापूंजी में विश्व का पहला वर्षा संग्रहालय बनाने की योजना है। चेरापूंजी के उपमंडलीय अधिकारी ब्रह्मा देव राम तिवारी ने बताया, 'हमने राज्य के पर्यटन मंत्री कोंराड संगमा को चेरापूंजी में विश्व का पहला वर्षा संग्रहालय बनाने के संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है।' प्रस्ताव के अनुसार संग्रहालय में बारिश के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही ध्वनि और प्रकाश के साथ कृत्रिम वर्षा की व्यवस्था की जाएगी ताकि यहां आने वाले लोगों को शुष्क मौसम में भी बारिश का मजा मिल सके। यह कहीं पानी की बर्बादी न साबित हो ?
साभार - जागरण याहू
चेरापूंजी। विश्व के सबसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्र चेरापूंजी में विश्व का पहला वर्षा संग्रहालय बनाने की योजना है। चेरापूंजी के उपमंडलीय अधिकारी ब्रह्मा देव राम तिवारी ने बताया, 'हमने राज्य के पर्यटन मंत्री कोंराड संगमा को चेरापूंजी में विश्व का पहला वर्षा संग्रहालय बनाने के संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है।' प्रस्ताव के अनुसार संग्रहालय में बारिश के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही ध्वनि और प्रकाश के साथ कृत्रिम वर्षा की व्यवस्था की जाएगी ताकि यहां आने वाले लोगों को शुष्क मौसम में भी बारिश का मजा मिल सके। यह कहीं पानी की बर्बादी न साबित हो ?
साभार - जागरण याहू
Path Alias
/articles/caeraapauunjai-maen-banaegaa-daunaiyaa-kaa-pahalaa-varasaa-sangarahaalaya
Post By: admin
Topic