प्रिय पाठकों,
दैनिक भास्कर हमेशा ही अपने पाठकों को कुछ नया देने और जानकारी के स्तर पर उन्हें समाज में आगे रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हर शहर में ऐसे प्रोजेक्ट चल रहे होते हैं जिनका प्रभाव शहर से जुड़े लाखों लोगों की जिन्दगियों पर पड़ता है। इन सरकारी प्रोजेक्ट्स में कई बार बहुत देरी हो जाती है या उनके काम की रफ्तार लोगों की परेशानियों से बहुत दूर चलती है इसलिए अब हर महीने आपके शहर के तमाम ऐसे प्रोजेक्ट्स जो आपके लिए अहम हैं और जिनके पूरे होने से लोगों की जिंदगी बेहतर हो सकती है, उन प्रोजेक्ट्स पर हर महीने की पहली तारीख को भास्कर अब सिटी फ्रंट पेज (पेज 2) पर सिटी डेवलपमेंट इंडेक्स छापेगा। इस इंडेक्स में उन प्रोजेक्ट्स की पूरी जानकारी होगी और इसका उद्देश्य होगा कि हर महीने हम वास्तविक स्थिति की समीक्षा कर शहर के लोगों को बता सकें ताकि सरकार-प्रशासन-ठेकेदार अलर्ट रहें और उन प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा किया जा सके। समाधान मिलजुलकर की कड़ी में हमारा यह सकारात्मक प्रयास है और उम्मीद है आपको यह पसंद आएगा।
भास्कर परिवार
दैनिक भास्कर हमेशा ही अपने पाठकों को कुछ नया देने और जानकारी के स्तर पर उन्हें समाज में आगे रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हर शहर में ऐसे प्रोजेक्ट चल रहे होते हैं जिनका प्रभाव शहर से जुड़े लाखों लोगों की जिन्दगियों पर पड़ता है। इन सरकारी प्रोजेक्ट्स में कई बार बहुत देरी हो जाती है या उनके काम की रफ्तार लोगों की परेशानियों से बहुत दूर चलती है इसलिए अब हर महीने आपके शहर के तमाम ऐसे प्रोजेक्ट्स जो आपके लिए अहम हैं और जिनके पूरे होने से लोगों की जिंदगी बेहतर हो सकती है, उन प्रोजेक्ट्स पर हर महीने की पहली तारीख को भास्कर अब सिटी फ्रंट पेज (पेज 2) पर सिटी डेवलपमेंट इंडेक्स छापेगा। इस इंडेक्स में उन प्रोजेक्ट्स की पूरी जानकारी होगी और इसका उद्देश्य होगा कि हर महीने हम वास्तविक स्थिति की समीक्षा कर शहर के लोगों को बता सकें ताकि सरकार-प्रशासन-ठेकेदार अलर्ट रहें और उन प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा किया जा सके। समाधान मिलजुलकर की कड़ी में हमारा यह सकारात्मक प्रयास है और उम्मीद है आपको यह पसंद आएगा।
भास्कर परिवार
Path Alias
/articles/bhaasakara-kai-eka-aura-nai-pahala-saitai-daevalapamaenta-indaekasa
Post By: Hindi