28 जुलाई को यूसर्क द्वारा आयोजित जल शिक्षा व्याख्यान श्रृंखला पर भाग लेने के लिए पंजीकरण करायें

जल शिक्षा व्याख्यान श्रृंखला,फोटो-यूसर्क
जल शिक्षा व्याख्यान श्रृंखला,फोटो-यूसर्क

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यूसर्क देहरादून द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल शिक्षा व्याख्यान श्रृंखला (Water Education Lecture Series) का आयोजन किया जाएगा।  

इस दौरान राष्ट्रीय पर्यावरण  इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अपशिष्ट जल विभाग विभाग के प्रमुख डॉक्टर रितेश विजय  सस्टेनेबल  वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट फॉर लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (Sustainable Wastewater Treatment for Liquid Waste Management) विषय  पर विशेषज्ञ तौर पर अपनी राय रखेंगे। 1 दिन की यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 28 जुलाई सुबह  11:00 बजे शुरू होगी। इस कार्यक्रम में संबंधित विषय पर आपके किसी भी तरह के प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करा सकते है।

Link for Registration

https://forms.gle/zhuE26wFbyLqcGz19

इस पूरे कार्यक्रम में भाग लेने,मौजूद विशेषज्ञो की राय जानने के लिए यहां क्लिक करे 

Link for Participation

https://meet.google.com/wri-xagd-swj

Path Alias

/articles/28-jaulaai-kao-yauusaraka-davaaraa-ayaojaita-jala-saikasaa-vayaakhayaana-sararnkhalaa-para

Post By: Shivendra
×