वेस-नेट की एक दिवसीय कार्यशाला

वेस -नेट इंडिया जल और स्वच्छता के मुद्दे पर काम करने वाले को साथ लाने की लगातार कोशिश करता रहा है. इन प्रयासों में तालमेल लाने के लिए वेस के राष्ट्रव्यापी अभियान “वन व्वाइस” के तहत दिल्ली में 5 मई 2009 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन यूनिसेफ, इंडिया के कंट्री ऑफिस में किया जाएगा. कार्यशाला में निम्न प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी.एक संदेश, प्रक्रिया, उपकरण और समय सीमा पर सहमति तथा देश के सभी संगठनों में उसका प्रसार. कई भारतीय कॉर्पोरेट कंपनियां पानी पर राष्ट्रव्यापी अभियान, स्वच्छता और सफाई का समर्थन करने के लिए यूनिसेफ और वेस-नेट से संपर्क कर रही हैं, इस संबंध में सहमति बनाना. क्या हम इन संसाधनों को राष्ट्रीय स्तर पर अभियान के लिए स्वीकार कर सकते हैं? अगर हाँ तो क्या हम सभी कॉरपोरेट कंपनियों से का प्रस्ताव स्वीकार करें या इसमें किसी तरह के आरक्षण की ज़रूरत है? क्या हम सकारात्मक औऱ नकारात्मक सूची बना सकते हैं?. इसके अलावा वेस-नेट तथा संबंधित संगठनों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर भी चर्चा होगी.
Path Alias

/events/vaesa-naeta-kai-eka-daivasaiya-kaarayasaalaa

Post By: admin
×