‘टेक पू टू द लू’ प्रतियोगिता

फार्म जमा करने की अंतिम तिथि - 07 जनवरी 2014
आईआईटी दिल्ली द्वारा स्वच्छता पर राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन में सम्मानित करने की तिथि - 21 जनवरी 2014
स्थान : आईआईटी दिल्ली


.खुले में शौच से होने वाली बीमारियों और समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आईआईटी दिल्ली और यूनिसेफ ने मिलकर एक जागरूकता अभियान की पहल की है। जिसे ‘टेक पू टू लू’ यानि 'शौच शौचालय में जाए' का नाम दिया है। इसका मकसद युवाओं को खुले में शौच से होने वाली समस्याओं से अवगत कराना और समस्याओं से निपटने के लिए एक मुहिम शुरू करना है। यह अभियान पूर्ण रूप से डिजिटल माध्यमों द्वारा चलाया जा रहा है।

इस अभियान में चार तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई हैं।


1. सेनिटेशन पर लघु फिल्म प्रतियोगिता
2. सेनिटेशन पर एनिमेशन फिल्म प्रतियोगिता
3. सेनिटेशन पर पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता
4. सेनिटेशन पर मोबाइल एप डिज़ाइन प्रतियोगिता

पू टू द लू प्रतियोगिताप्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2014 है। सभी चयनित प्रतिभागियों को 21 जनवरी 2014 को आईआईटी दिल्ली में आयोजित स्वच्छता पर राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा और साथ ही उनकी प्रविष्टियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

संपर्क
श्री प्रसन्ना वी.
ईमेल : takepoo2loocampaign@gmail.com
मोबाइल : +91 99 10 92 59 62
वेबसाइट : www.poo2loo.com
अधिक जानकारी के लिए संलग्नक देखें।

Path Alias

/events/taeka-pauu-tauu-da-lauu-parataiyaogaitaa

Post By: admin
×