नई दिल्ली की प्रसिद्ध संस्था 'सीएसई' ने अर्बन रेनवाटर हार्वेस्टिंग; विषय पर एक विस्तृत और अग्रगामी कोर्स (अभ्यास सत्र) तैयार किया है जो कि इस क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिये उपयोगी साबित होगा। इस चार दिनी कोर्स का आयोजन 23 से 27 मार्च 2009 को नई दिल्ली में किया जायेगा।
इस कोर्स में प्रमुखतः रेनवाटर हार्वेस्टिंग से सम्बन्धित समूची थ्योरी, प्रैक्टिकल और अन्य नीतिगत मामलों पर खास ध्यान दिया जायेगा। यह सत्र सिविल इंजीनियरों, आर्किटेक्चरों, शहरी नियोजनकर्ताओं, पर्यावरणवादियों, नगरीय निकाय में जल प्रबन्धन करने वालों, नीति निर्माताओं और गैर सरकारी संगठनों, सभी के लिये खुला है। इस वर्कशॉप के दौरान विभिन्न व्याख्यान सत्र, “फ़ील्ड” का दौरा, प्रायोगिक उद्यम और आपसी चर्चा के सेमिनार भी आयोजित किये जायेंगे। इस प्रक्रिया में भाग लेने वालों को अपने-अपने क्षेत्रों में छोटी-बड़ी सभी प्रकार की “रेनवाटर हार्वेस्टिंग” के बारे में योजनायें बनाने, डिजाइन बनाने और उन्हें शहरी इलाकों में ठीक से लागू करने में मदद मिलेगी। इस वर्कशॉप से नीतियाँ बनाने और रेनवाटर हार्वेस्टिंग के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
Last date for registration: March 12, 2009!!
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Path Alias
/events/raenavaatara-haaravaesatainga-para-saiesai-kaa-vaisaesa-varakasaopa
Post By: admin