मीडिया महोत्सव-2020

मीडिया महोत्सव-2020
मीडिया महोत्सव-2020

गत वर्षों की भांति इस बार भी 22-23 फरवरी, 2020 (शनिवार-रविवार, चतुर्दशी-अमावस्या, कृष्ण पक्ष, माघ, विक्रम संवत 2076) को “भारत का अभ्युदय : मीडिया की भूमिका” पर केन्द्रित “मीडिया महोत्सव-2020” का आयोजन भोपाल में होना सुनिश्चित हुआ है l इस महोत्सव में पांच चौपाल – संपादक चौपाल, लेखक चौपाल, डिजिटल मीडिया चौपाल, परम्परागत मीडिया चौपाल एवं जन-संवाद चौपाल के साथ ही CSR चौपाल का आयोजन होगा l इसके साथ ही परिवार चौपाल एवं व्यंजन व मनोरंजन चौपाल भी होगा। इन विविध चौपालों एवं विभिन्न चर्चा सत्रों में “भारत अभ्युदय” के विविध आयामों – विश्व में भारतीय नैरेटिव की स्थापना और मीडिया की भूमिका, ग्रामीण अभ्युदय, सांस्कृतिक-आध्यात्मिक अभ्युदय, आर्थिक-राजनीतिक अभ्युदय, ज्ञान-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अभ्युदय आदि विषयों पर विमर्श होगा l

हम ‘’भारतीय नैरेटिव की विश्व में स्थापना : मीडिया की भूमिका, वैदिक संस्कृति का सनातन प्रवाह और जन-जातीय संस्कृति, राष्ट्रीय समस्याएं और संचारकों की भूमिका, कैसा हो भारत का संचार’’ जैसे विषयों पर आपके साथ विचार साझा करना चाहते
हैं l

विदित हो कि मीडिया और समाज के संबंधों की बेहतरी के लिए वर्ष 2012 में मीडिया चौपाल की शुरुआत हुई थी l तब से अब तक भोपाल (2012-13), दिल्ली (2014), ग्वालियर (2015), हरिद्वार (2016), चित्रकूट (2017) और भोपाल (2018) में आयोजित होता रहा है l इस बार और अधिक विस्तृत, व्यापक और प्रभावी रूप में आयोजन की योजना है l संचारकों के नेटवर्किंग, क्षमता संवर्धन और सशक्तिकरण के साथ ही मीडिया का भारतीयकरण व मानवीयकरण, समाजीकरण और सकारात्मकता मीडिया महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य है l दो दिवसीय मीडिया महोत्सव 5 चौपालों, लगभग 8 विमर्श सत्रों, मीडिया प्रदर्शनी, मीडिया प्रतियोगिता और मीडिया कन्सर्ट और व्यंजन उत्सव के साथ अगले पड़ाव के लिए विराम लेगा l

अत: आप सभी से अनुरोध है कि गत वर्षों की भांति पुन: अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कर महोत्सव को सफल बनाएं।

मीडिया महोत्सव में पंजीयन हेतु दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Path Alias

/events/maidaiyaa-mahaotasava-2020

Post By: Shivendra
×