\"कंक्रीट के पहाड: हिमालय में बांध निर्माण\"

सैन्ड्रप: रिपोर्ट का लोकार्पण 'कंक्रीट के पहाड: हिमालय में बांध निर्माण' 'रिपोर्ट का उद्घाटन समारोह, सोमवार, 12 जनवरी, 2009 को 2.30 बजे से 4 बजे शाम को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (Annex), कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया जा रहा है, सैन्ड्रप सभी को इस रिपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर आमंत्रित करता है। मंथन अध्ययन केन्द्र के श्रीपाद धर्माधिकारी हिमालय में बांध निर्माण पर अपना अध्ययन प्रस्तुत करेंगें। रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन और हिमालय में डैम के बीच के संबंध को पर प्रकाश डाला जाएगा। जल और ऊर्जा प्रयोक्ता फेडरेशन ऑफ नेपाल से रतन भंडारी, भारत चालित जल विद्युत कार्यक्रम का नेपाल में प्रभाव पर प्रस्तुति देंगें।'आयोजन तिथिः 'सोमवार, 12 जनवरी, 2009'समयः 'दोपहर 2.30 बजे से सांय 4 बजे तकअधिक जानकारी के लिए देखें- संलग्नक'स्थानः 'इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (Annex), कॉन्फ्रेंस हॉल-3 मैक्स मूलर मार्ग, नई दिल्ली 110003, भारत।'मुख्य वक्ताः ' श्री सूर्य पी सेठी (प्रमुख सलाहकार (ऊर्जा), योजना आयोग) और श्री महेश रंगराजन (दिल्ली विश्वविद्यालय)'सम्पर्क व्यक्तिः ' स्वरुप भट्टाचार्यswarup.bhattacharyya@gmail.com
Path Alias

/events/kankaraita-kae-pahaada-haimaalaya-maen-baandha-nairamaana

Post By: admin
×