ज्ञान चौपाल: जलवायु साक्षरता एवं सतत व्यवस्था बनाना (कार्यशाला)

एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (MSSRF) के ग्रामीण ज्ञान अभियान (GGA) द्वारा 2-3 सितम्बर 09 को जलवायु साक्षरता और भोजन और पानी की सतत सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली होगी।

इस दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य विषय जलवायु परिवर्तन का कृषि, प्राकृतिक संसाधनों, जैव विविधता और आजीविका के संसाधनों पर प्रभाव और शोध और क्षमता आधारित विज्ञान और कार्रवाई आदि होंगें। कार्यशाला से निकलने वाले दिशा निर्देशों को ज्ञान चौपाल/ टेलीसेंटर के माध्यम् से सामुदायिक संगठनों और जमशेदजी टाटा राष्ट्रीय वर्चुअल अकादमी (NVA) के छात्रों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

आप सभी से इस संबंध में अपने अनुभव शेयर करने के लिए आवेदन आमंत्रित है। यदि आप अपने सुझाव एक या दो पन्नों में लिखकर 20 अगस्त तक भेजें जिससे कार्यशाला का प्रकाशन तैयार करने में हम आपके आभारी होंगें।कार्यक्रम विवरणिका के लिए संलग्नक डाउनलोड करें

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

एस सेंथिलकुमारन
जमशेदजी टाटा राष्ट्रीय वर्चुअल अकादमी
एम एस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन,
तीसरी क्रास रोड, इंस्टीट्यूशनल एरिया, तारामणि, चेन्नई 600 113

टेलीफोन: +91 44 22542791, 22541229, 22542698
फैक्स: +91 22541319
ई मेल: senthil@mssrf.res.in; senthilrural@gmail.com

Path Alias

/events/janaana-caaupaala-jalavaayau-saakasarataa-evan-satata-vayavasathaa-banaanaa-kaarayasaalaa

Post By: admin
×