दक्षिण पूर्व एशिया के एक प्रमुख बिजनेस स्कूल, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल वेलफयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्लूबीएम) कोलकाता में 14-15 दिसंबर 2009 के दौरान सतत विकास के लिए प्रबंधन एवं सामाजिक विज्ञान के फैसले पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है. समाज कल्याण और व्यावसायिक प्रबंधन के बीच बातचीत को विश्वव्यापी आर्थिक मंदी के संदर्भ में 2008 के बाद एक महत्वपूर्ण मुद्दा के तौर पर देखा जा रहा है.
इस सम्मेलन के जरिये शिक्षा और उद्योग क्षेत्र के पेशेवरों के लिए इस विषय पर उनके अनुभव साझा करने हेतु एक मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. चयनित पेपर (एक कठिन समीक्षा प्रक्रिया के आधार पर) या तो शारदा पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित एक पुस्तक में या फिर एएसबीएम जैसे प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के विशेषांक में प्रकाशित किए जाएंगे.
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर और रजिस्ट्रेशन फार्म www.iiswbm.edu/conference.htm से डाउनलोड किया जा सकता है.
इस सम्मेलन के जरिये शिक्षा और उद्योग क्षेत्र के पेशेवरों के लिए इस विषय पर उनके अनुभव साझा करने हेतु एक मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. चयनित पेपर (एक कठिन समीक्षा प्रक्रिया के आधार पर) या तो शारदा पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित एक पुस्तक में या फिर एएसबीएम जैसे प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के विशेषांक में प्रकाशित किए जाएंगे.
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर और रजिस्ट्रेशन फार्म www.iiswbm.edu/conference.htm से डाउनलोड किया जा सकता है.
Path Alias
/events/antararaasataraiya-samamaelana-kae-laie-paepara-amantaraita
Post By: admin