टॉम लेविट

टॉम लेविट
सिंगापुरः आदर्श देश का घटिया पाठ
Posted on 08 Dec, 2010 10:05 AM
समुद्र से घिरे सिंगापुर में जमीन बहुत कम है। इसका हल इसने अपनी अमीरी से निकाला था। सिंगापुर ने सन् 1960 से अब तक अपना क्षेत्राफल 20 प्रतिशत बढ़ा लिया है। कैसे? उसने पड़ौसी देशों की जमीन नहीं हड़पी। उसने समुद्र से जमीन छीन कर यह काम किया है। हमारे देश से नीचे दक्षिण में पूरब की तरफ बसा है एक देश सिंगापुर। आकार में बहुत ही छोटा, इसलिए अक्सर इसे शहरनुमा देश भी कहा जाता है। सिंगापुर की प्रसिद्धि एक अमीर, बेहद साफ सुथरे देश की तरह है। नागरिक-अनुशासन, पर्यावरण की चिंता, साफ पानी, वर्षा जल संग्रह और मोटर गाड़ियों के लिए खूब ही कड़े नियम, बहुत ही सुंदर आरामदेह सार्वजनिक वाहनों की, बस आदि की व्यवस्था के कारण यह दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का भी केन्द्र बन चुका है। पर इस स्वर्ग के पीछे यहां एक नरक भी है। पहली बार उस नरक को दिखा रहे हैं श्री टाम लेविट।

×