संजय कुमार जेना

संजय कुमार जेना
उड़ीसा ने सिखाया ब्रिटेन को प्रबंधन कला
Posted on 18 Jul, 2010 03:04 PM

पश्चिम के लोग प्रबंधकीय कौशल में श्रेष्ठतम होने का दावा करते हैं। किन्तु उड़ीसा के नयागढ़ जिले के अशिक्षित ग्रामीणों ने जंगलों के प्रबंधन के लिए जो पद्धति अपनाई है, वह ब्रिटेन के शिक्षाविदों को भी आकर्षित कर रही है। अब ब्रिटेन के विद्याथिर्यों को पाठयक्रम में उड़ीसा के ग्रामीणों के वन प्रबंधन कौशल के बारे में पढ़ाया जा रहा है।
×