संदीप हुड़्डा

संदीप हुड़्डा
पाँच साल से पूरा परिवार पी रहा बरसात का पानी
Posted on 22 Sep, 2017 10:26 AM


संरक्षण के लिये एक ऐसा परिवार है जो पिछले पाँच साल से केवल बरसात का पानी उपयोग में ले रहा है। परिवार के सातों सदस्यों का मानना है कि बारिश का पानी शारीरिक व्याधियों को तो खत्म करता ही है साथ में नई पीढ़ी को जल संरक्षण व इसकी अहमियत को भी दर्शाता है। पानी बचाने और इसके सद्उपयोग का आईना दिखाने वाले ये सरकारी शिक्षक हैं तारपुरा गाँव के ऋषिदेव शर्मा। जोकि राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नवलगढ़ में पदस्थापित हैं।

इनका मानना है कि आसमान से बरसात का शुद्ध जल बरसता है। इसको व्यर्थ बहने नहीं देना चाहिए। इसके लिये शिक्षक ऋषिदेव शर्मा ने पाँच साल पहले घर के मकान का पूरा नक्शा बदलकर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाया, जो आज भी जारी है।
×