नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया

नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया
आवेदन : नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया का 20वां नेशनल मीडिया फेलोशिप प्रोग्राम
Posted on 29 Nov, 2014 12:49 PM
नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया जल्द ही 20वां नेशनल मीडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2015 शुरू करने जा रहा है। यह फेलोशिप उन पत्रकारों को मान्य है जो आमजन की पीड़ा, बेहतर जीवन के लिए उनके संघर्ष, सामाजिक न्याय, जातिगत भेदभाव और असामनता और विकास के मुद्दों पर काम कर रहें हो।

इस कार्यक्रम के तहत उन पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट को फेलोशिप दी जाएगी जो हेल्थ, शिक्षा, आजीविका़, सुरक्षा, शहरी गरीबी, विकास में युवाअों का योगदान, बंधुअा मजदूर जैसे मुद्दों पर लेखन कार्य करते रहे हैं।

साथ ही हिन्दी और अंग्रेजी में जिन्होंने गरीबी उन्मूलन विषय पर भी लेख लिखें हो उन्हें भी फेलोशिप दी जाएगी। फेलोशिप राशि 1,25,000 रुपए है, महिला पत्रकार भी आवेदन कर सकती हैं- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।
×