महादेव विद्रोही

महादेव विद्रोही
अपने गांव को बचाने के लिए हजारों गिरफ्तार
Posted on 25 Feb, 2010 11:11 AM

ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह लोगों का अपने खून से हस्ताक्षरित अनुरोध पत्र


अहमदाबाद 25 फरवरी 2010। गुजरात के भावनगर जिले के महुआ तहसील में प्रस्तावित निरमा सीमेन्ट फैक्टरी पन्द्रह गाँव के चालीस हजार लोगों को उजाड़ने पर आमादा है। जबरदस्ती दस हजार एकड़ जमीन किसानों से छीनकर निरमा कम्पनी को दी जा रही है। गुजरात लोक समिति के अध्यक्ष चुन्नी भाई वैद ने इसके विरोध में प्रभावित गाँवों के ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह लोगों का साबरमती के गाँधी आश्रम से गुजरात की राजधानी गाँधीनगर तक मार्च रखा था। ये लोग अपने खून से हस्ताक्षर युक्त और अँगुठे लगे ज्ञापन गुजरात सरकार को सौंपने वाले थे।
×