हरमेल प्रीत
हरमेल प्रीत
कुदरती खेती करेगा तो किसान मजदूर नहीं बनेगा
Posted on 09 Aug, 2011 03:30 PMपंजाब में इस समय नए रचनात्मक कृषि सृजन का शंखनाद हो चुका है। खेती विरासत मिशन रासायनिक कृषि के बुरे नजीते भुगत रहे पंजाब के किसानों को नया विचार, नया जीवन व नया संसार देने के लिए प्रयासरत है। पिछले ढाई वर्षों में यह आंदोलन तेजी से कामयाबी की ओर बढ़ा है। शुरू-शुरू में इस आंदोलन के विचार को गए जमाने की बात बता कर इस पर हंसने वाले भी अब इसकी ताकत को समझने व स्वीकारने लगे हैं। यह उस महान व्यक्ति की
![](/sites/default/files/styles/featured_articles/public/hwp-images/-%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A5%80_5.jpg?itok=Wt50cONq)