Posted on 18 Aug, 2012 11:56 AMराजनीतिक संचार मानव-समाज का सुनियोजित तंत्र है। राजनीतिक संचार प्रणाली का ढांचा अपने कमोबेश सुपरिभाषित माध्यम के साथ मानव समाज के आवरण की तरह है। राजनीतिक संचार का प्रवाह गतिशील सामाजिक तथा राजनीतिक विकास की दिशा एवं गति को निर्धारित करता है। कोई भी व्यक्ति, किसी देश में प्रचलित राजनीतिक संचार गतिविधियों की संरचना, अंश एवं प्रवाह के संबंध में उस देश की सामाजिक एवं राजनीतिक प्रक्रियाका विश्लेषण कर