दिनकर कुमार

दिनकर कुमार
तुम्हारे कितने नाम हैं ब्रह्मपुत्र
Posted on 28 Jul, 2014 12:27 PM
तुम्हारे कितने नाम हैं ब्रह्मपुत्र
तिब्बत के जिस बर्फ से ढके अंचल में
तुम्हारा जन्म हुआ वहीं से निकली हैं
शतद्रू और सिन्धु की धाराएं
सगर तल से सोलह हजार फीट की ऊंचाई पर
टोकहेन के पास संगम होता है तीनों हिम प्रवाहों का

तिब्बती में कहते हैं-
कूबी सांगपो, सेमून डंगसू और मायून सू
यह संगम कैलाश पर्वत श्रेणी के दक्षिण में होता है
×