विश्व जल शिखर सम्मेलन जल चुनौतियों के लिए प्राकृतिक आधारित समाधान पर चर्चा करने के लिए आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष यह सम्मेलन भारत में आयोजित किया जा रहा है। यह नयी दिल्ली में दिनांक 25 -26 अगस्त 2023 को "एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन" द्वारा नई दिल्ली के "डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर" 15, जनपथ रोड, विंडसर प्लेस, में आयोजित किया जायेगा।
शिखर सम्मेलन उद्योगों और उपयोगिताओं दोनों के लिए जल समाधान प्रदान करने के लिए जल सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि, वित्त और प्रौद्योगिकी के बीच तालमेल पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस सम्मेलन का केंद्र पानी, कृषि-खाद्य-पेय और स्वच्छता एजेंसियों के लिए सार्वजनिक और निजी पानी, उपयोगिताओं, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, फाइनेंसरों, औद्योगिक अंत-उपयोगकर्ताओं, संघों के बीच सहयोग को उत्प्रेरित करने के प्रयास में हितधारकों की सामूहिक बुद्धिमत्ता, ज्ञान का आदान-प्रदान, नवीनतम तकनीकों और दूरदर्शी वक्ताओं के कौशल को एक जुट होकर काम करने के लिए प्रेरित करना है।
विश्व जल सम्मेलन के आयोजन में तीन विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा ; जिसे (3 शो, 1 इवेंट) भी कहा जा रहा है :-
1 - वैश्विक जल पुररस्कार (global innovation in water technology awards )-
यह अवार्ड उन संगठनो को सम्मानित करने के लिए दिया जा रहा है जो सामाजिक हित के लिए पूर्ण योगदान दे रहे हैं। जैसे नए प्रेरक समाधानों से लेकर नयी जल प्रद्योगिकी और नवाचार ,बेहतर जल प्रबंधन ,प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा आदि और पूरे विश्व में अपने -अपने स्तर पर सतत विकास और समाधानों के लिए अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं एवं बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
सम्मेलन में अनुभवी और सर्वोत्तम वैश्विक विशेषज्ञ, निवेशक और अन्य बहु हितधारक शामिल होंगे और उन तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिनसे पर्यावरण और जल सम्बंधित समस्याओं को कई हद तक घटाया जा सके। उधारण के लिए -इको फ्रेंडली वस्तुओं का उपयोग तथा आवा -जाहि के लिए उन साधनों का प्रयोग करना जो कि पर्यावरण को प्रदूषित न करें जैसे नई हरित प्रौद्योगिकियों तकनीकों को अपनाना , स्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ईवीएस, चार्जिंग स्टेशन, ऊर्जा भंडारण, स्मार्ट ग्रिड, माइक्रो ग्रिड, डिजिटल ट्रांजिशन, ग्रीन हाइड्रोजन, बायोएनेर्जी, जैव ईंधन, सीबीजी, आरएंडडी, नवाचार और निवेश आदि को साझा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
2 -वैश्विक जल संकरक्षण पुरस्कार (global water conservation awards )-
यह पुरस्कार ऊर्जा और पर्यावरण फाउंडेशन द्वारा उन संगठनों को दिया जायेगा जो प्राकृतिक संसाधनों के संकरक्षण में योगदान दे रहे हैं और प्राकृतिक संसाधनों के संकरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं जो कि प्राकृतिक सम्पदाओं को बचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उदाहरण के लिए किसानों को कृषि के लिए जल के उचित उपयोग के लिए शिक्षित करना, स्मार्ट अपशिष्ट समाधान के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी पेयजल, स्वच्छता, कृषि और सिंचाई, अपशिष्ट जल उपचार और पुन: उपयोग, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, नवीन अनुसंधान एवं विकास समाधान, जल कायाकल्प के लिए प्रौद्योगिकियां, अलवणीकरण और जल क्षेत्र के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में प्रमुख प्रवृत्तियों, रणनीतियों और विकास को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित वार्षिक कार्यक्रम आयोजित करना।
इन संगठनो को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए वैश्विक जल संकरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
3 -वैश्विक पुनर्चक्रण पुरस्कार (global recycling award )-
एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित वैश्विक पुनर्चक्रण पुरस्कार उन व्यक्तियों ,टीम ,इकाई ,छेत्र को सम्मानित करने के लिए दिया जा रहा है जो पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले साधनों एवं प्रोडक्ट्स के इस्तमाल को रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें इको -फ्रेंडली प्रोडक्ट्स और साधनों के उपयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिखर सम्मेलन में एक्सपो टिकाऊ अपशिष्ट समाधान, रीसाइक्लिंग और संसाधन वसूली, प्लास्टिक कचरे के उन्नत पुनर्चक्रण, ई-कचरे, अपशिष्ट-से-ऊर्जा प्रौद्योगिकियों, सी एंड डी के साथ-साथ नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्मार्ट प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो परिपत्र अर्थव्यवस्था को स्थानांतरित करने का वादा करते हैं। नेट ज़ीरो पाथवे की ओर और एक स्वच्छ और हरित वातावरण बनाने के लिए अपना पूर्ण रूप से योगदान दे रहे हैं।
इन संगठनो को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वैश्विक पुनर्चक्रण पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
/articles/vishv-jal-shikhar-sammelanworld-water-summit-2023