कैनोपी (Canopy) की पत्तियां वर्षावन के धरातल को एक नम और अंधेरा स्थान बनाती हैं। हालांकि, निरन्तर छाया के बावजूद, वर्षावन का फर्श वन के पारस्थितिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण भाग है।
वन के धरातल पर अपघटन होता है। अपघटन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा अपघटनी जीव जैसे फंफूद (fungus) और सूक्ष्मजीव मृत पौधों और जीव-जन्तुओं को अपघटित कर देते हैं और आवश्यक पोषक पदार्थों का पुनः चक्रीकरण (recycle) करते हैं।
वर्षावन के सबसे बङे जीव-जन्तु वन के फर्श पर पाये जाते हैं। इनमें से कुछ हैं हाथी, तापीर (Tapir) और जगुआर (Jaguar)।
Path Alias
/articles/varasaavana-kaa-dharaatala
Post By: Hindi