रामसर कन्वेन्शन में वेटलैंड्स को शामिल किए जाने पर हर वर्ष की तरह इस बार भी 02 फरवरी 2021 को भारत सहित पूरे विश्व मे वेटलैंड्स डे मनाया जाएगा। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को वेटलैंड्स डे के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष विश्व वेटलैंड्स दिवस का विषय "वेटलैंड्स और जल " (Wetlands and water) है।
विश्व वेटलैंड्स दिवस 2021 के लिये इन मुद्दों पर डाला जाएगा प्रकाश :-
हमारे ग्रह मे स्वच्छ पानी की मात्रा और गुणवत्ता में वेटलैंड्स का योगदान।
पानी और वेटलैंड्स एक दूसरे से जुड़े है जो हमारे जीवन के लिये बेहद महत्वपूर्ण है।
इस वर्ष भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र में वेटलैंड्स और पानी के मुद्दों पर नीति निर्माताओं और समाजिक विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल संवाद के अलावा जमीनी स्तर पर भी कई कार्यक्रमो का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद सुरेश प्रभु मुख्य अतिथि होंगे और सम्मानीय अतिथि के रूप में असित के विश्वास (निदेशक,जल प्रबंधन अंतरराष्ट्रीय और विशिष्ट विजिटिंग प्रोफेसर, ग्लासगो विश्वविद्यालय उपस्थित होंगे। अधिक जानकारी के लिए अटैचमेंट देखें ।
यह कार्यक्रम ऑनलाइन 'वेब एक्स' पर आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम से जुडने के लिए दिए गए लिंक को दबाएं
(Meeting ID: 176 625 0681, password: wwd2021)
/articles/vaisava-vaetalaaindasa-daivasa-2021-vaetalaaindasa-aura-jala