विकल्प फाउंडेशन एवं भारत उदय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय इंटर कालेज में लिसाडी रोड नूरनगर मेरठ में जल साक्षरता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शशि खन्ना पूर्व प्राचार्य शहीद मंगल पांडे स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय शामिल हुई। इन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वेदों में जल की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा कि वायु जल सर्वत्र हो शुभ गन्ध को धारण किये अर्थात् वायु और जल सभी जगह शुद्ध रूप में उपस्थित हों। उन्होंने परिसर में उपस्थित छात्र छात्राओं से जल संरक्षण के प्रति गम्भीरता से प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि कैप्टन डॉ. जी.एल. शर्मा जी ने सभी छात्रों को दैनिक क्रिया में पानी बचाने के लिए प्रेरित किया एवं कम से कम रासायनिक तत्वों को मिश्रण साबुन, शैम्पू आदि का कम से कम प्रयोग करें।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ सोशल वर्क की फील्ड सुपरवाइजर छवि भटनागर ने सभी बच्चों को शपथ दिलायी कि वह अपनी प्रतिदिन की गतिविधियों में जल की महत्ता को समझते हुए जल संरक्षण के प्रति मित्रवत व्यवहार अपनाते हुए दूसरों को भी जागरूक करेंगें। एडवोकेट निशा तायल ने बच्चों से अपील की कि वें अपने जन्म दिवस व अन्य शुभ अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगायें। वी.के. खन्ना ने प्राकृतिक संरक्षण के प्रति लोगों को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा एवं प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक मात्रा में संरक्षण करना होगा तभी धरा पर जीवन को बचाया जा सकता है। संस्था के सदस्यों ने फ्लोराइड के टेस्टिंग किट के माध्यम से विभिन्न छात्र छात्राओं अलग अलग स्रोतों से एकत्र किये गये जल की गुणवत्ता की जांच की एवं जल में उपस्थित फ्लोराइड की मात्रा से अवगत कराया।
जांचे गये जल के नमूनों में 1.0 मिग्रा./ली. से लेकर 2.5 मिग्रा./ली. तक फलोराइड पाया गया। जो कि अत्यन्त चिंताजनक स्थिति है। फ्लोराइड की मात्रा अधिक हो जाने से हाथ पैरों में तिरछापन, हड्डियों का कमजोर हो जाना, त्वचा संबंधी रोग एवं कैंसर जैसे खतरनाक बिमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव नागर, अमित कुमार, जावेद अली, अनिता देवी एवं 1200 छात्र-छात्राओं का योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्र-छात्राओं राहुल त्यागी, अंकुर चौधरी, नदीम अहमद, हुमायुं शाह, वंदना रानी, राजकुमार, रूबीना प्रवीन आदि का सहयोग रहा। संस्था की ओर से योगाचार्य धर्मचंद गुप्ता, लालसिंह पाल, दीपक सैनी, अंकुर गुप्ता, सुरेन्द्र पाल , भारत उदय के निदेशक संजीव कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।
संस्था के महासचिव अमित मोहन ने विद्यालय प्रबंधक संजीव नागर जी का विशेष आभार व्यक्त किया एवं समाज के प्रति उनकी लगनशीलता एवं सृजनात्मक सोच का स्वागत किया। संजीव नागर जी ने राष्ट्रीय इंटर कालेज में जल संरक्षण के प्रति गंभीर प्रयास करते हुए प्रत्येक कक्षा में एक जल मित्र बनाने की घोषणा की। जल मित्र का कार्य कालेज परिसर में जल के अपव्यय को रोककर जल संरक्षण में योगदान देना एवं दूसरे छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
Email : vikalpfoundation@gmail.com
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ सोशल वर्क की फील्ड सुपरवाइजर छवि भटनागर ने सभी बच्चों को शपथ दिलायी कि वह अपनी प्रतिदिन की गतिविधियों में जल की महत्ता को समझते हुए जल संरक्षण के प्रति मित्रवत व्यवहार अपनाते हुए दूसरों को भी जागरूक करेंगें। एडवोकेट निशा तायल ने बच्चों से अपील की कि वें अपने जन्म दिवस व अन्य शुभ अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगायें। वी.के. खन्ना ने प्राकृतिक संरक्षण के प्रति लोगों को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा एवं प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक मात्रा में संरक्षण करना होगा तभी धरा पर जीवन को बचाया जा सकता है। संस्था के सदस्यों ने फ्लोराइड के टेस्टिंग किट के माध्यम से विभिन्न छात्र छात्राओं अलग अलग स्रोतों से एकत्र किये गये जल की गुणवत्ता की जांच की एवं जल में उपस्थित फ्लोराइड की मात्रा से अवगत कराया।
जांचे गये जल के नमूनों में 1.0 मिग्रा./ली. से लेकर 2.5 मिग्रा./ली. तक फलोराइड पाया गया। जो कि अत्यन्त चिंताजनक स्थिति है। फ्लोराइड की मात्रा अधिक हो जाने से हाथ पैरों में तिरछापन, हड्डियों का कमजोर हो जाना, त्वचा संबंधी रोग एवं कैंसर जैसे खतरनाक बिमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव नागर, अमित कुमार, जावेद अली, अनिता देवी एवं 1200 छात्र-छात्राओं का योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्र-छात्राओं राहुल त्यागी, अंकुर चौधरी, नदीम अहमद, हुमायुं शाह, वंदना रानी, राजकुमार, रूबीना प्रवीन आदि का सहयोग रहा। संस्था की ओर से योगाचार्य धर्मचंद गुप्ता, लालसिंह पाल, दीपक सैनी, अंकुर गुप्ता, सुरेन्द्र पाल , भारत उदय के निदेशक संजीव कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।
संस्था के महासचिव अमित मोहन ने विद्यालय प्रबंधक संजीव नागर जी का विशेष आभार व्यक्त किया एवं समाज के प्रति उनकी लगनशीलता एवं सृजनात्मक सोच का स्वागत किया। संजीव नागर जी ने राष्ट्रीय इंटर कालेज में जल संरक्षण के प्रति गंभीर प्रयास करते हुए प्रत्येक कक्षा में एक जल मित्र बनाने की घोषणा की। जल मित्र का कार्य कालेज परिसर में जल के अपव्यय को रोककर जल संरक्षण में योगदान देना एवं दूसरे छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
Email : vikalpfoundation@gmail.com
Path Alias
/articles/vaikalapa-phaaundaesana-davaaraa-jala-saakasarataa-samamaelana-kaa-ayaojana
Post By: Hindi