विकास कथा

जल अभिषेक अभियान के दूसरे चरण वर्ष 2007-08 के औपचारिक शुभारंभ के पूर्व ही देवास जिले के टोंकखूर्द विकासखंड ग्राम गोरवा के कृषक श्री लक्ष्मीनारायण पिता ओंकारसिंह ने खेत के दो एकड़ क्षेत्र में इतना गहरा रेवासागर बना डाला कि, पूरे साल भर उसमें पानी भरा रह सकेगा।

कृषक ने अब तालाब के पानी से ही सिंचाई करने की ठानी है और खेत पर जो ट्यूबवेल था उस पर ढक्कन लगा दिया है।

ग्राम गोरवा के कृषक श्री लक्ष्मीनारायण बताते हैं कि, वे स्वयं जल अभिषेक अभियान 2006 के दौरान समीपवर्ती ग्राम धतुरिया, पाडल्या, हरनावदा, टोंककला, कलमा जैसे दर्जनों ग्रामों में रेवासागर निर्माण को देखकर प्रभावित हुए हैं। कृषक लक्ष्मीनारायण बताते हैं कि उन्हें इस बात का आभास था कि जब इस वर्ष अभियान प्रारम्भ होगा तो ट्रैक्टरों की भी भारी मांग होगी और समय पर ट्रैक्टर उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। इस स्थिति को भांपकर उन्होंने फरवरी 2007 में ही खेत के दो एकड़ क्षेत्र में रेवासागर का निर्माण करवा डाला। भागीरथ कृषक श्री लक्ष्मीनारायण बताते हैं कि जिला कलेक्टर उमाकांत उमराव ने प्रेरणा दी है कि, निरंतर घटते भूजल स्तर का सामना केवल रेवासागर निर्माण से ही संभव हो सकेगा। हमारे ग्राम गोरवा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आर.आर.भोंसले हाल ही में आए तो उन्हें भी रेवासागर का अवलोकन कराया गया। श्री भोसले ने भी इस ग्रामीणों का उत्साहवर्द्धन किया कि, कृषकों में पानी को लेकर आत्मनिर्भर के प्रयास जल अभिषेक अभियान के जरिए हो रहे हैं।

लक्ष्मीनारायण
ग्राम - गोरवा वि.ख.टोंकखुर्द, जिला-देवास

Path Alias

/articles/vaikaasa-kathaa

Post By: admin
×