उर्वरकों का दीर्घकालीन प्रभाव एवं वैज्ञानिक अनुशंसाएँ (Long-term effects of fertilizers and scientific recommendations)


नाइट्रोजन, स्फूर, पोटाश के साथ चूना डालने से उर्वरकों की क्षमता बढ़ जाती है। गाोबर खाद थोड़े मात्रा में सभी पोषक तत्व पौधों को प्रदान करता है। यह सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता को सामान्य बनाए रखने के साथ-साथ मिट्टी की संरचना को भी सही बनाए रखने में मदद करता है नाइट्रोजन के रूप में अमोनियम सल्फेट के प्रयोग से पौधों की बढ़त बिल्कुल ही कम पाई गई है। अतः किसानों को झारखण्ड की ऊपरी आम्लिक मिट्टियों में अमोनियम सल्फेट का व्यवहार नहीं करना चाहिए। भारत सरकार के भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद द्वारा किसानों के लिये कई उपयोगी योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में झारखण्ड राज्य के अन्तर्गत उर्वरक शोध परियोजना 1972-73 से सोयाबीन एवं गेहूँ फसल-चक्र पर चलाई जा रही है।

झारखण्ड में छोटानागपुर एवं संथाल परगना के ऊपरी भूमि की लाल एवं पीली मिट्टियों में आवश्यक भास्मिक तत्व जैसे-कैल्शियम एवं मैग्नीशियम काफी कम मात्रा में उपस्थित रहते हैं। अम्लीयता के कारण सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे-लोहा, तांबा, जस्ता, मैगनीज का सान्द्रण बढ़ जाता है जो पौधों की वृद्धि के लिये हानिकारक होता है एवं साथ-ही-साथ इससे बोरॉन एवं मोलिब्डीनम की उपलब्धता घट जाती है।

एल्युमीनियम एवं लौह-तत्व का सान्द्रण बढ़ जाने के फलस्वरूप फॉस्फेट या स्फूर की उपलब्धता घट जाती है। नत्रजन, स्फूर एवं पोटाश मिट्टी में रहने पर भी उपलब्ध नहीं हो पाता। मिट्टियों में जैविक पदार्थ एवं कैल्शियम की कमी के कारण मिट्टी की जलधारण क्षमता काफी कम होती है।

फसलों पर उर्वरकों के दीर्घकालीन प्रयोग का उद्देश्य है कि ऐसी मिट्टियों में उर्वरकों का समुचित प्रबन्धन किस तरह किया जाय ताकि इनके लगातार उपयोग से उपज में ह्रास न हो एवं मिट्टी में पोषक तत्वों का स्तर बना रहे। साथ-ही-साथ पर्यावरण को कोई क्षति न पहुँचे।

पिछले 33 वर्षों से उर्वरक, खाद एवं चूना के लगातार व्यवहार से सोयाबीन एवं गेहूँ फसल पर प्रभाव का अध्ययन करने में पाया गया है कि शत-प्रतिशत नत्रजन, स्फूर, पोटाश गोबर खाद के प्रयोग से फसल उत्पादकता को अधिकतम स्तर पर रखा जा सकता है (तालिका-1) इससे मृदा उर्वरता एवं भूमि की अम्लियता नियंत्रित रहती है (तालिका-2)।

प्रयोग में यह भी पाया गया कि उर्वरक एवं खाद विहीन फसलों में पौधों की बढ़त शत-प्रतिशत नत्रजन (नाइट्रोजन)की अपेक्षा काफी अच्छी है। लगातार नत्रजन (नाइट्रोजन)के प्रयोग से बीज अंकुरित नहीं हो पाता है और अंकुरण होता भी है तो पौधे मर जाते हैं। नत्रजन (नाइट्रोजन)मात्र के व्यवहार से भूमि की अम्लीयता अत्यन्त ही उच्च स्तर पर पहुँच जाती है जिसके फलस्वरूप स्फूर, पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम एवं सल्फर की कमी भूमि में हो जाती है। साथ ही कुछ सूक्ष्म पोषक तत्व खासकर लोहा, जस्ता, मैगनीज और तांबा का सान्द्रण स्तर बढ़ जाता है एवं बोरॉन एवं मोलिब्डीनम की कमी हो जाती है।

ध्यान देने योग्य बात है कि नत्रजन (नाइट्रोजन)+स्फूर+पोटाश के व्यवहार से भी उपज में कमी होते चली जा रही है। यह भी पाया गया कि उर्वरकों, खादों की अनुशंसित मात्रा का डेढ़ गुणा लगातार डालने पर भी पौधों के बढ़ोत्तरी में कोई विशेष असर नहीं पड़ता है और उपज में भी कोई वृद्धि नहीं होती है।

इस आधार पर कहा जा रहा है कि किसानों को खेतों में कभी भी अनुसंशित मात्रा से अधिक उर्वरक नहीं डालना चाहिए। क्योंकि इससे कोई अधिक लाभ नहीं मिलने वाला हैै। अतः सन्तुलित उर्वरक के साथ-साथ चूना अथवा गोबर खाद डालना आम्लिक मिट्टियों में अत्यन्त ही आवश्यक है।

पौधों के वृद्धि को उर्वरक+चूना अथवा गोबर खाद दोनों की तुलना करने पर फसल वृद्धि लगभग बराबर पाई गई जो शत-प्रतिशत नत्रजन (नाइट्रोजन), स्फूर एवं पोटाश से अधिक है। चूना मिट्टी की अम्लियता को घटाता है एवं स्फूर तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता को सामान्य बनाए रखने के साथ-साथ मिट्टी की संरचना भी बनाए रखने में मदद करता है।

नत्रजन (नाइट्रोजन), स्फूर, पोटाश के साथ चूना डालने से उर्वरकों की क्षमता बढ़ जाती है। गाोबर खाद थोड़े मात्रा में सभी पोषक तत्व पौधों को प्रदान करता है। यह सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता को सामान्य बनाए रखने के साथ-साथ मिट्टी की संरचना को भी सही बनाए रखने में मदद करता है नत्रजन (नाइट्रोजन) के रूप में अमोनियम सल्फेट के प्रयोग से पौधों की बढ़त बिल्कुल ही कम पाई गई है। अतः किसानों को झारखण्ड की ऊपरी आम्लिक मिट्टियों में अमोनियम सल्फेट का व्यवहार नहीं करना चाहिए।

स्थायी खाद एवं उर्वरक उपयोग सम्बन्धी प्रयोग में 1956 से सिर्फ गोबर की खाद को लगभग 40 टन प्रति हेक्टेयर प्रतिवर्ष की दर से डाला जा रहा है। जिसमें उत्पादकता का स्तर काफी अच्छा पाया गया है, परन्तु सभी खेतों में इतना गोबर खाद प्रति हेक्टेयर की दर से प्रतिवर्ष डालना असम्भव सा जान पड़ता है इस परिप्रेक्ष्य में उत्पादकता बढ़ाने के लिये समेकित पोषक तत्व प्रबन्धन की ओर जाने के सलाह दी जाती है। जहाँ सन्तुलित उर्वरकों के साथ गोबर की खाद का उपयोग किया जाता है और यदि दलहनी फसल जैसे-सोयाबीन इत्यादि ले रहे हैं तो राइजोबियम कल्चर और खाद्यान्न वाली फसल जैसे- गेहूँ, मकई में एजोटोबेक्टर कल्चर का प्रयोग कर अच्छी उपज पाई जा सकती है।

निष्कर्ष


1. फसलों के उत्पादन को बढ़ाने में उर्वरकों का अत्यन्त ही महत्त्वपूर्ण योगदान है, परन्तु उर्वरक के उपयोग का पूरा लाभ तभी मिल सकता है जब मिट्टी जाँच के आधार पर सन्तुलित उर्वरक के प्रयोग पर ध्यान दिया जाये। नत्रजन (नाइट्रोजन) धारी उर्वरकों के असन्तुलित व्यवहार से पैदावार एवं मिट्टी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

2. अनुशंसित मात्रा की आधी मात्रा डालने से फसलों का उत्पादन काफी कम होता है।

3. अनुशंसित उर्वरकों की मात्रा से अधिक डालने पर उत्पादकता में वृद्धि नहीं होती साथ-ही-साथ यह लाभकारी नहीं होता।

4. झारखण्ड की आम्लिक मिट्टियों के अम्लीयता के निराकरण के लिये चूने का व्यवहार आवश्यक है। चूने के प्रयोग के पश्चात ही सन्तुलित उर्वरक का व्यवहार लाभकारी होता है।

5. जैविक खाद या कम्पोस्ट के साथ-साथ सन्तुलित उर्वरकों के प्रयोग करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहे एवं वर्षों तक अच्छी उपज प्राप्त की जा सके।

6. किसानों के लिये सुझाव


(i) उर्वरकों के अनुशंसित मात्रा का ही व्यवहार करना चाहिए।
(ii) यह अत्यन्त आवश्यक है कि फसल बोने के पूर्व ही उर्वरकों की दी जाने वाली मात्रा का निर्धारण मिट्टी परीक्षण/मिट्टी जाँच के आधार पर कर ली जाय।
(iii) मिट्टी का स्वास्थ्य फसलों की उत्पादकता को टिकाऊ बनाए रखने में अहम भूमिका अदा करता है।

(iv) प्रमुख तत्वों के अलावे गौण एवं सूक्ष्म तत्व जैसे- सल्फर, बोरॉन, मोलिब्डेनम एवं जस्ता इत्यादि के उपलब्धता का निर्धारण समय-समय पर करवाना आवश्यक है, जिससे इनके अभाव से उत्पादकता पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को रोका जा सके।

तालिका - 1 उर्वरक, खाद एवं चूना के दीर्घकालीन व्यवहार से सोयाबीन एवं गेहूँ की उपज

तालिका - 2 उर्वरकों का मृदा उर्वरता एवं अम्लीयता पर प्रभाव


TAGS

harmful effects of fertilizers on soil fertility in hindi, effect of fertilizer on soil in hindi, effect of chemical fertilizers on soil health in hindi, effect of fertilizer on soil microorganisms in hindi, effect of fertilizer on soil ph in hindi, effect of chemical fertilizers on soil pdf in hindi, effects of fertilization in humans in hindi, unscientific construction and quarrying in hindi, harmful effects of chemical fertilizers on human health in hindi, harmful effects of fertilizers in hindi, harmful effects of chemical fertilizers wikipedia in hindi, harmful effects of fertilizers and pesticides on environment in hindi, harmful effects of chemical fertilizers and pesticides in hindi, effect of chemical fertilizers on soil health in hindi, harmful effects of fertilizers on soil fertility in hindi, essay on Long-term effects of fertilizers and scientific recommendations in hindi, information about Long-term effects of fertilizers and scientific recommendations in hindi.


 

पठारी कृषि (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका) जनवरी-दिसम्बर, 2009


(इस पुस्तक के अन्य अध्यायों को पढ़ने के लिये कृपया आलेख के लिंक पर क्लिक करें।)

1

उर्वरकों का दीर्घकालीन प्रभाव एवं वैज्ञानिक अनुशंसाएँ (Long-term effects of fertilizers and scientific recommendations)

2

उर्वरकों की क्षमता बढ़ाने के उपाय (Measures to increase the efficiency of fertilizers)

3

झारखण्ड राज्य में मृदा स्वास्थ्य की स्थिति समस्या एवं निदान (Problems and Diagnosis of Soil Health in Jharkhand)

4

फसल उत्पादन के लिये पोटाश का महत्त्व (Importance of potash for crop production)

5

खूँटी (रैटुन) ईख की वैज्ञानिक खेती (sugarcane farming)

6

सीमित जल का वैज्ञानिक उपयोग

7

गेहूँ का आधार एवं प्रमाणित बीजोत्पादन

8

बाग में ग्लैडिओलस

9

आम की उन्नत बागवानी कैसे करें

10

फलों की तुड़ाई की कसौटियाँ

11

जैविक रोग नियंत्रक द्वारा पौधा रोग निदान-एक उभरता समाधान

12

स्ट्राबेरी की उन्नत खेती

13

लाख की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भागीदारी

14

वनों के उत्थान के लिये वन प्रबन्धन की उपयोगिता

15

फार्मर्स फील्ड - एक परिचय

16

सूचना क्रांति का एक सशक्त माध्यम-सामुदायिक रेडियो स्टेशन

17

किसानों की सेवा में किसान कॉल केन्द्र

18

कृषि में महिलाओं की भूमिका, समस्या एवं निदान

19

दुधारू पशुओं की प्रमुख नस्लें एवं दूध व्यवसाय हेतु उनका चयन

20

घृतकुमारी की लाभदायक खेती

21

केचुआ खाद-टिकाऊ खेती एवं आमदनी का अच्छा स्रोत

 

Path Alias

/articles/uravarakaon-kaa-dairaghakaalaina-parabhaava-evan-vaaijanaanaika-anausansaaen-long-term

×