उद्यान विभाग के संबंध में सूचना का अधिकार आवेदन (Application under the RTI for information on horticulture Schemes in Banda, UP)

 

सेवा में,

 

जन सूचना अधिकारी / जिला उद्यान अधिकारी, बांदा

जिला- बांदा (उ.प्र.)

 

विषयः सूचना के अधिकार के तहत आवेदन।

 

महोदय,

कृपया अपने विभाग से सम्बन्धित निम्नलिखित सूचनायें उपलब्ध करवायें-

 

1. उद्यान विभाग जनपद बांदा द्वारा संचालित सभी योजनाओं के लिए वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10, व वर्ष 2010-11 में सूचना दिये जाने के दिनांक तक कुल कितनी धनराशि शासन द्वारा उपलब्ध करवायी गयी हैं? वर्षवार विवरण दें?

 

2. उक्त वर्षों में शासन द्वारा उपलब्ध करवायी गयी धनराशि को जिन-जिन योजनाओं में जिन शासनादेशों/निर्देशों के तहत व्यय किया गया हो उनकी प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध करवायें? वर्षवार उपलब्ध धनराशि का व्यय बांदा जनपद की सभी तहसीलों में वर्षवार कितना-कितना किया गया? योजनावार व वर्षवार दें? अगर प्राप्त धनराशि शासन को आपके विभाग द्वारा वर्ष के अन्त में वापस लौटायी गयी हो तो उसका भी विवरण दें।

 

3. वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10 व वर्ष 2010-11 में सूचना दिये जाने के दिनांक तक बांदा जनपद की नरैनी व अतर्रा तहसीलों में आपके विभाग द्वारा इस प्राप्त धनराशि में से लाभार्थियों को उपलब्ध करवायी गयी धनराशि का वर्षवार विवरण निम्न बिन्दुओ में दें-


 

क्र.सं.

लाभार्थी का नाम

पिता/पति का नाम

जाति

पता

सहायता प्रदान करने का दिनांक व योजना/मद का नाम जिसमें सहायता प्रदान की गयी

लाभार्थी को दी गयी कुल आर्थिक सहायता रु. में या अन्य सामग्री के रुप में

 

 

 

 

 

 

 

 

 

4. आपके विभाग में वर्तमान में कुल कितनी योजनायें शासन द्वारा संचालित हैं? इन सभी योजनाओं के क्रियान्वन के संदर्भ में उपलब्ध शासनादेशों/निर्देशों की प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध करवायें?

 

मैं आवेदन शुल्क 10.00 रु. भारतीय पोस्टल आर्डर सं. ........................... के द्वारा जमा कर रहा हूँ। यदि आप यह पाते हैं कि मेरे द्वारा मांगी गयी सूचनाओं के बदले फोटोकापी शुल्क दिया जाना है तो कृपया सूचना प्रदान करने की निर्धारित अवधि में ही यह भी बतायें कि बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर कितने का और किस नाम से बनेगा। अपने से सम्बन्धित प्रथम अपील अधिकारी के नाम, पद व पते की सूचना भी दें।

 

भवदीय

नाम -

पता -

फोन. नं.

 

Path Alias

/articles/udayaana-vaibhaaga-kae-sanbandha-maen-sauucanaa-kaa-adhaikaara-avaedana-application-under

Post By: Hindi
×