तहसील अतर्रा के राजस्व ग्रामों के सूखा राहत धनराशि के संदर्भ में सूचना का अधिकार आवेदन (Application under the RTI for information on Drought relief funds distribution in Atarra, Banda)


दिनांक-

 

सेवा में,

जन सूचना अधिकारी/तहसीलदार

कार्यालय- तहसील अतर्रा

जिला- बांदा (उ.प्र.)

 

विषयः सूचना के अधिकार के तहत आवेदन।

 

महोदय,

तहसील अतर्रा के अन्तर्गत स्थित राजस्व ग्रामों के सूखा से पीड़ित किसानों को वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10 व  वर्ष 2010-11 में सूचना दिये जाने के दिनांक तक प्रदान की गयी सूखा राहत धनराशि के संदर्भ में निम्न लिखित सूचनायें उपलब्ध करवायें-

 

1. (क) तहसील अतर्रा कार्यालय को इस मद में शासन से अब तक प्राप्त कुल धनराशि का दिनांकवार विवरण, चेक व ड्राफ्ट संख्या तथा बैंक खाता, शाखा सहित ।

(ख) अब तक इस मद में वितरण की गयी धनराशि का वर्षवार विवरण तथा अवशेष धनराशि का वर्षवार विवरण, यदि अवशेष धनराशि शासन को लौटा दी गयी है तो उसका भी वर्षवार विवरण दें।

 

(ग) सूखा राहत प्रदान करने हेतु आपके द्वारा जिन बैंक खातों का उपयोग किया गया उन सभी बेंक खातों के उक्त वर्षेां की अवधि के बैंक स्टेटमेंट की प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध करवायें।

 

(घ) सूखा राहत वितरण हेतु वर्षवार शासन द्वारा निर्धारित समस्त मानकों एवं जारी शासनादेशों की प्रमाािणत छायाप्रति उपलब्ध करवायें, जिनके आधार पर आपके कार्यालय द्वारा वर्षवार सूखा राहत धनराशि का वितरण किया गया।

 

2. तहसील अतर्रा के अन्तर्गत  नगर पालिका परिषद अतर्रा क्षेत्र  में सूखा राहत हेतु कृषकों केा वितरित धनराशि का विवरण निम्न बिन्दुओं में दें-

 

(क) नगर पालिका अतर्रा क्षेत्र में वर्षवार सूखा राहत धनराशि प्राप्त करने वाले कृषक का नाम, पिता का नाम, पता व धनरशि प्रदान किये जाने का चेक संख्या तथा प्रदान की धनराशि का विवरण।

 

(ख) नगर पालिका अतर्रा क्षेत्र में वर्षवार प्रत्येक कृषक का नाम, पिता का नाम व पता जिसे सूखा राहत धनराशि प्रदान की गयी उसकी प्रभावित फसल का विवरण गाटा संख्या, खसरा नं. तथा रकबा सहित।

 

(ग) नगर पालिका क्षेत्र अतर्रा के कृषकों को वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10 व वर्ष 2010-11 में सूचना दिये जाने के दिनांक तक कुल कितनी धनराशि इस मद में उपलब्ध करवायी जा चुकी है। यह जिन मानकों के तहत वर्षवार वितरित की गयी है उनका भी विवरण दें।


 

मैं आवेदन शुल्क के रुप में 10.00 रु. पोस्टल आर्डर संख्या................................. के द्वारा जमा कर रहा हूँ, यदि आप यह पाते हैं कि मेरे द्वारा मांगी गयी सूचना के लिये मेरे द्वारा फोटोकॉपी शुल्क दिया जाना है तो कृपया सूचना प्रदान करने की निर्धारित अवधि में ही यह भी सूचित करने का कष्ट करें कि शुल्क का ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर कितने का, किस नाम से बनेगा।

 

भवदीय

 

नाम -

पता -

फोन. नं.

 
Path Alias

/articles/tahasaila-atararaa-kae-raajasava-garaamaon-kae-sauukhaa-raahata-dhanaraasai-kae-sandarabha

Post By: Hindi
×