ताजा पानी वाली पारिस्थितिकी को खतरा

पश्चिमी घाट है दुनिया का सबसे सघन जैव विविधता वाला केन्द्र

जैवविविधता नई दिल्ली (भाषा) पश्चिमी घाटों पर नए ताजे पानी के विविधतापूर्ण पारिस्थितिकी तन्त्रों और वहाँ मौजूद विभिन्न प्रजातियों पर प्रदूषण और खनन के कारण अत्यधिक खतरा पैदा हो गया है यह क्षेत्र दुनिया की सबसे सघन जैव विविधता वाला केन्द्र है।

इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) में प्रकाशित इस रिपोर्ट का कहना है कि दुनिया की सबसे सघन आबादी वाले जैवविविधता केन्द्र के विकास की योजना से जुड़ी प्रक्रिया में ताजे पानी के पारिस्थितिकी तन्त्रों की जरूरतों का ख्याल नहीं रखा जाता। ऐसा मुख्यतः प्रजातियों के वितरण के बारे में पर्याप्त सूचना की कमी के कारण होता है।

‘ताजे पानी से जुड़ी जैवविविधता की स्थिति एवं वितरण’ नामक अध्ययन में कहा गया कि संरक्षित क्षेत्र ताजे पानी की सबसे समृद्ध विविधता वाले इस क्षेत्र के तहत् या आसपास के इलाकों में ही हैं, दक्षिण पश्चिमी घाट के क्षेत्र में ताजे पानी में रहने वाली प्रजातियों पर खतरे का स्तर चरम पर है।

इस अध्ययन में पारिस्थितिकी तन्त्र की सेहत सुरक्षा के लिए मिश्रित रणनीतियों का सुझाव दिया गया है। इसमें प्रदूषण नियमों के प्रभावी ढँग से लागू करने, फसल एवं पशुधन के प्रबन्धन, नदी के आसपास के क्षेत्रों में स्थित उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषकों का प्रभावी शोधन, ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहन और बेहतर ठोस कचरा प्रबन्धन सम्बन्धी नियम शामिल हैं।
Path Alias

/articles/taajaa-paanai-vaalai-paaraisathaitaikai-kao-khataraa

Post By: Shivendra
×