स्वच्छ भारत के निर्माण का आधार आदर्श मोहल्ला अभियान ले रहा आकार

स्वच्छ भारत के निर्माण का आधार आदर्श मोहल्ला अभियान,Pc- लोक सम्मान
स्वच्छ भारत के निर्माण का आधार आदर्श मोहल्ला अभियान,Pc- लोक सम्मान

हमारा शहर स्वच्छ हो और सुंदर हो, यह सभी चाहते हैं लेकिन ऐसा तभी संभव है जब नगर का प्रत्येक मोहल्ला और कालोनी स्वच्छता के मानकों पर खरे उतरे। इसी दृश्टिकोण से 4  जनवरी 2023  को लोक भारती की मासिक बैठक में आदर्श मोहल्ला बनाने पर विचार किया गया। लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 11 के एक मोहल्ले को आदर्श मोहल्ले के रूप में परिवर्तित करने का विचार यहां की समाज सेविका एवं लोक भारती कार्यकर्ता श्रीमती प्राची श्रीवास्तव के द्वारा रखा गया। इस विचार को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से11 जनवरी, 2023 को मोहल्ले में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मोहल्ले के 50 परिवारों को आमंत्रित किया गया और सहभोज के कार्यक्रम के उपरांत कर्मयोगी सम्मान भी दिया गया। इसके अंतर्गत मोहल्ले में कपड़े प्रेस करने वाले, सफाई कर्मचारी, माली और कई अन्य
कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। 

सहभोज से पहले बैठक में 50  परिवारों के साथ अपना मोहल्ला आदर्श मोहल्ला बनाने के बिंदुओं पर विचार किया गया। इसमें गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए कचरा पात्र के बारे में बताया गया कि किस तरह हम अपनी रसोई की सब्जी और फल के छिलकों को अलग-अलग एकत्र करके उसका सदुपयोग करके अपने घर में ही तरल खाद बना कर अपने घर पर ही अपनी पोषक वाटिका तैयार कर सकते हैं। इस तरह हम अपने रसोई घर के छिलकों का उपयोग करके स्वच्छता के साथ-साथ मक्खी-मच्छरों से भी छुटकारा पा सकते है।इससे हम मक्खी मच्छरों से होने वाली बीमारियाँ जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से भी छुटकारा पा सकते हैं।

इस सहभोज बैठक में उपस्थित 50 में से 22 परिवारों ने सहर्ष तुरंत कचरा पात्र लेने का निर्णय लिया और एक सप्ताह के अंदर उन परिवारों के आस पड़ोस और मित्रों ने भी 15 और कचरा निस्तारण पात्रों का आर्डर दिया। भोज की बैठक से प्रेरित होकर कुछ अन्य महिलाओं ने अपने रिश्तेदारों के मोहल्ले में भी 'हमारा मोहल्ला, आदर्श मोहल्ला' के तर्ज पर अन्य बैठकें आयोजित की।

इसके उपरांत सेक्टर 15 इंदिरा नगर के पार्क में एक बड़ी बैठक हुई जिसमें 25 परिवारों की सहभागिता हुई। उसमें रसोई कचरे की निस्तारण के बारे में पूरा विवरण दिया गया। उसी समय सेक्टर 15  निवासी 18  परिवारों ने अपने घरों में कचरा निस्तारण पात्र को लगवाने की इच्छा दिखाई। इसी तरह सेक्टर 15  के एक और पार्क में कुछ दिनों के बाद एक छोटी बैठक और हुई। बैठक में लोगों ने अपने पार्क में भी कचरा निस्तारण पात्रों को लगवाने की इच्छा व्यक्त की। अभी रसोई घर के कूड़ा निस्तारण की इस विधि के जरिए तरल खाद बनाने में सहायक घरेलू कचरा निस्तारण पात्र का उपयोग बढ़ाने के उद्देश्य से 4 से 5  छोटी-छोटी बैठकें और होनी है। इसी तरह हम धीरे-धीरे कदम बढ़ाते जाएंगे। लोगों को घरेलू कचरा निस्तारण के बारे में जागरूक करेंगे और 'अपना मोहल्ला, आदर्श मोहल्ला' की तर्ज पर हम लखनऊ को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे।

जब प्रत्येक घर का रसोई कचरा, हमारे कचरा निस्तारण पात्र के माध्यम से न केवल घर में ही निस्तारित हो जाएगा, बल्कि उससे हमें तरल खाद भी प्राप्त होगी तो इससे नगर स्वच्छता के परिदृश्य में सुधार होगा। साथ ही तरल खाद के उपयोग से विकसित घरेलू वाटिका से प्रत्येक घर को ताजी और हरी-भरी सब्जियां प्राप्त होंगी जिनमें रसायनों का इस्तेमाल नहीं हुआ होगा। इनके उपयोग से परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। हमें विश्वास है कि धीरे-धीरे अधिकांश परिवारों तक घरेलू कचरा निस्तारण करने और इससे तरल खाद प्राप्त करने की यह विधि पहुंच जाएगी। फिर हम गर्व से कह सकेंगे कि नगर में उत्सर्जित हो रहे कचरे में हमारी भूमिका नगण्य है। हम स्वच्छता के संवाहक है, गंदगी के नहीं। हमारा प्राथमिक लक्ष्य इस अभियान को इंदिरा नगर के घर-घर तक पहुंचाना है। लोक भारती लंबे समय से कचरा निस्तारण पात्र को घर-घर स्थापित कराने के अभियान में संलग्न है। हमारा विश्वास है कि इंदिरा नगर लखनऊ इस अभियान में अग्रणी बनेगा। इससे स्वास्थ्य और स्वच्छता के मानकों पर सुधार होगा। यही हमारा ध्येय है।

-लेखिका लोक भारती लखनऊ (पूर्वी भाग) की संयोजक है।

स्रोत:- लोक सम्मान सितम्बर,2023

Path Alias

/articles/swachh-bharat-ke-nirman-ka-aadhar-adarsh-mohalla-abhiyan-le-raha-aakar

Post By: Shivendra
×