सूखने लगी हैं बिहार की नदियां

बिहार में सिमटती गंगा
बिहार में सिमटती गंगा
बिहार की नदियां सूखने लगी हैं। खास तौर पर गंगा में पानी की कमी चिंता का विषय है। गंगोता यानी गंगा किनारे के निवासी होने के कारण हमारा दायित्व है कि गंगा को बचाएं। वर्षाजल का संचय करें। गंगा को प्रदूषण से बचाएं। ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना विश्वविद्यालय के प्राध्यापक संजय पासवान ने पटना के एक होटल में आईआईटी दिल्ली और एनआईटी पटना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यशाला में कही। राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्रबंधन योजना पर आयोजित कार्यशाला में एएन कॉलेज पटना के प्रोफेसर अशोक घोष, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर मुकेश खरे, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर पूर्णेंदु बोस, आईआईटी खड़गपुर के प्रो. एमएम घनघ्रेकर, एनआईटी पटना के प्रो. डॉ. मौर्य, द इंस्टीच्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के प्रो. डॉ. एके श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया।

जब गंगा में भी टॉल टैक्स देना पड़े


संजय पासवान ने कहा कि गंगा के संरक्षण के नाम पर जो प्रयास किए जा रहे हैं, उससे लगता है कि एक दिन गंगा में भी टॉल टैक्स देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण को गंभीरता और संजीदगी से सारे पहलुओं को देखना होगा।

खुद को संभाल रही गंगा : घोष


कार्यशाला में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान व आईआईटी के प्रोफेसरकार्यशाला में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान व आईआईटी के प्रोफेसरपर्यावरण विशेषज्ञ प्रोफेसर अशोक घोष ने अपनी प्रस्तुति में बताया कि गंगा नदी अपने आखिरी छोर पर संभल रही है। गंगासागर में मिलन स्थल से पहले सुंदरवन इलाके में बाहरी प्रदूषण नहीं होने से गंगा की चौड़ाई अच्छी हो गई है। लेकिन बीच के भागों में शहरी वेस्ट और उत्तराखंड जैसे राज्यों में जलविद्युत के लिए बने डैम के कारण गंगा में पानी की कमी हुई है।

क्या है राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्रबंधन योजना


आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर पूर्णेंदु बोस ने बताया कि आईआईटी के सभी सात पुराने संस्थानों को योजना से जोड़ा गया है। इन संस्थानों के विशेषज्ञों को राष्ट्रीय गंगा बेसिन प्राधिकरण को अध्ययन रिपोर्ट देनी है। विशेषज्ञों को यह देखना है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए गंगा किनारे बसे शहरों में जो सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं, वे कारगर हैं या नहीं। साथ ही सीवेज ट्रीटमेंट के वैकल्पिक प्रावधानों को भी देखना है।

Path Alias

/articles/sauukhanae-lagai-haain-baihaara-kai-nadaiyaan

Post By: Hindi
×