सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के उपयोग हेतु मार्गदर्शिका (पुस्तक-Book)


सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के उपयोग हेतु मार्गदर्शिका विषयवस्तु

भूमिका

भाग 1 :  

सूचना का अधिकार क्या है?

भाग 2 :

सूचना का अधिकार मेरी मदद कैसे कर सकता है?

भाग 3 :

मैं किससे सूचनाएँ ले सकती/सकता हूँ?

 

अधिनियम के दायरे में कौन सी संस्थाएँ आती हैं?

 

मैं संस्था में किससे सम्पर्क करूं जिसके पास सूचनाएँ हों?

भाग 4 :

मैं कौन सी सूचनाएँ हासिल कर सकती/सकता हूँ?

 

कौन सी सूचनाएँ सुलभ हैं?

 

क्या ऐसी सूचनाएँ हैं जो आम तौर पर नहीं मिलेंगी?

भाग 5 :

कौन सी सूचनाओं को स्वैच्छिक रूप से प्रकाशित करना जरूरी है?

 

वे सूचनाएँ जो भागीदारी और निगरानी को बढ़ावा दें

 

वे सूचनाएँ जो जवाबदेह निर्णय प्रक्रिया को बढ़ावा दें

भाग 6 :

मैं सूचनाओं के लिये आवेदन/निवेदन कैसे करूं?

 

चरण 1 : उस लोक प्राधिकरण की पहचान करें जिसके पास सूचना है

 

चरण 2 : लोक प्राधिकरण में उस अधिकारी की पहचान करें जिसे सूचना के लिए आवेदन सौंपा जाना है

 

चरण 3 : वांछित सूचना के बारे में एक सुस्पष्ट आवेदन तैयार करें

 

चरण 4 : अपना आवेदन जमा करें

 

चरण 5 : आवेदन पर फैसले का इंतजार करें

भाग 7 :

मेरे आवेदन पर फैसला कैसे किया जाएगा?

 

अगर लोक सूचना अधिकारी मेरे आवेदन को मंजूर करे तो?

 

अगर लोक सूचना अधिकारी मेरे आवेदन को रद्द कर दे, तो क्या करना होगा?

 

फ्लो चार्ट 1 : आवेदन प्रक्रिया

भाग 8 :

अगर मुझे निवेदित सूचना नहीं मिलती, तो क्या करूं?

 

विकल्प 1 – अपील करें

 

पहली अपील, अपील प्राधिकारी से

 

सूचना आयोग को दूसरी अपील

 

विकल्प 2 – शिकायत करें

 

विकल्प 3 – अदालत में अपील करें

 

फ्लो चार्ट 2 : अपील प्रक्रिया

भाग 9 :

मैं सूचना के अधिकार को बढ़ावा देने के लिये क्या कर सकती/सकता हूँ?

परिशिष्ट

परिशिष्ट 1 : सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 – हिन्दी पाठ

 

परिशिष्ट 2 : शुल्क नियम – तुलनात्मक तालिका

 

परिशिष्ट 3 : अपील के नियम

 

परिशिष्ट 4 : सूचना आयोग – संपर्क विवरण

 

परिशिष्ट 5 : संसाधन तथा संपर्क-सूत्र

 

Path Alias

/articles/sauucanaa-kaa-adhaikaara-adhainaiyama-2005-kae-upayaoga-haetau-maaragadarasaikaa-pausataka

Post By: RuralWater
×