संशय

नयन की रसधार
सुरभि के संस्पर्श में
कहती पुकार-पुकार-
मैं नदी, तुम कूल-तरु
निर्मूल दूर-विचार
भेद नव होना असंभव
जब तुम्हीं आधार
कर लो धार का उद्धार।

Path Alias

/articles/sansaya

Post By: admin
×