समोच्च खत्तियां (Contour Trenching / basins)

वृक्षारोपण एंव चरागाहों के विकास हेतु नमी सरंक्षण के लिये समोच्च खत्तियां, व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाली विधि है। ढालू भूमि पर समोच्च बिन्दुओं को जोड़ते हुए खत्तियों की पंक्तियों का निर्माण किया जाता है। खत्तियों से निकलने वाली मिट्टी को निचली तरफ मेंड के रूप में लगा दिया जाता है। समोच्च खत्तियां अपवाह वेग को तोड़ती है तथा अपवाह के सम्पूर्ण या कुछ भाग का भण्डारण करती है। सामान्यता एक खत्ती की सेवा अवधि 3-4 वर्ष होती है। खत्तियां 2 प्रकार की होती है।

1. निरन्तर (Continous)
2. बिखरी हुई (Staggered)
बिखरी समोच्च खत्तियांबिखरी समोच्च खत्तियां















अर्धचन्द्रार थालो का पौधारोपण में प्रयोगअर्धचन्द्रार थालो का पौधारोपण में प्रयोग
Path Alias

/articles/samaocaca-khatataiyaan-contour-trenching-basins

Post By: admin
×