सिस्मोलॉजी में नौकरी के मौके भरपूर

भूकम्प
भूकम्प


सिस्मोलॉजी इंजीनियरिंग की एक ऐसी ब्रांच है, जिसको लोग ज्यादा तवज्जो नहीं देते। मगर करियर के लिहाज से देखें, तो इस क्षेत्र में अपार सम्भावनाएँ हैं।

भूकम्पभूकम्पपर्यावरण असन्तुलन के कारण भूकम्प जैसी आपदाएँ बढ़ रही हैं। भूकम्प का पूर्वानुमान लगाकर इससे होने वाले विनाश को कम किया जा सकता है। करियर की दृष्टि से देखें, तो यह क्षेत्र अपार सम्भावनाओं से भरा हुआ है। अगर आपकी इस क्षेत्र में रुचि है, तो सिस्मोलॉजिस्ट बनकर आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं।

क्या है सिस्मोलॉजी (What is seismology)

सिस्मोलॉजी इंजीनियरिंग की ही एक शाखा है। इसके तहत पृथ्वी की प्लेटों में बढ़ती हलचलों, भूकम्प सम्बन्धित क्षेत्रों में हो रहे विस्तार का पता लगाया जाता है। सिस्मोलॉजी की पढ़ाई में पृथ्वी के भीतर होने वाले कम्पनों के कारणों के बारे में जाना जाता है। इस कोर्स में भूकम्प की वजह से लोगों को होने वाले नुकसान के अलावा पर्यावरण को होने वाली क्षति का भी अध्ययन किया जाता है। एक भू-वैज्ञानिक का मुख्य उद्देश्य भूकम्प से होने वाले जान-माल के नुकसान को न्यूनतम करना होता है। एक सिस्मोलॉजिस्ट को भूकम्प आने के पहले और बाद की घटनाओं और इसके कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले असर का अध्ययन करना होता है।

सिस्मोलॉजिस्ट का काम (Work of seismologist)

भूकम्प से होने वाली तबाही के लिये मिट्टी की स्थिति, जियोलॉजिकल स्ट्रक्चर और टेक्टोनिक गतिविधियाँ जिम्मेदार हैं। सिस्मोलॉजिस्ट अपनी स्टडी से जानकारी जुटाकर लोगों के लिये ऐसा स्ट्रक्चर तैयार करवाने पर जोर देते हैं, जो भूकम्प जैसे खतरों से बचा सके। एक सिस्मोलॉजिस्ट लोगों से मिलता है और अलग-अलग जगहों पर भूकम्प के खतरे का पता लगाकर आगे का काम शुरू करता है। भूकम्प क्षेत्र के विस्तार, भूकम्प का पूर्वानुमान लगाना भी सिस्मोलॉजिस्ट का ही कार्य होता है।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for seismologists)

सिस्मोलॉजिस्ट बनने के लिये आपके पास 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय होना जरूरी है। इस क्षेत्र में स्नातक से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई की जा सकती है। इस क्षेत्र में आगे बढ़कर शोधकर्ता भी बना जा सकता है। जो छात्र जियोफिजिक्स विषय लेकर पढ़ना चाहते हैं, उनके लिये भी इस क्षेत्र में सम्भावनाएँ हैं। इस कोर्स में जियोग्राफी और फिजिक्स की पढ़ाई एक साथ की जाती है। इसमें सिस्मोलॉजी, ऑयल एक्सप्लोरेशन और ग्राउंड वाटर जैसे विषयों की जानकारी भी दी जाती है।

जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, फिजिक्स या फिर एप्लाइड साइंस में डिग्री लेने के बाद आप सिस्मोलॉजी में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। देश की बहुत सी यूनिवर्सिटी जियोफिजिक्स में एमटेक प्रोग्राम चला रही हैं। अर्थक्वेक इंजीनियरिंग में आप मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये आपका ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

प्रमुख शिक्षण संस्थान (Educational Institutions for Seismology)

1. आईआईटी, कानपुर वेबसाइट: http://www.iitk.ac.in
2. आईआईटी, रुड़की वेबसाइट: www.iitr.ac.in
3. आईआईटी, खड़गपुर वेबसाइट: www.iitkgp.ac.in
4. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वेबसाइट: www.bhu.ac.in
5. अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई वेबसाइट: www.annauniv.edu
6. उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद वेबसाइट www.osmania.ac.in
6. मुम्बई विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र वेबसाइट: www.mu.ac.in
7. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा वेबसाइट: www.kuk.ac.in

कहाँ हैं मौके (Where are opportunities in seismology)

आजकल फ्लैट कल्चर तेजी से फैल रहा है। मेट्रो सिटीज में बहुमंजिला इमारतें बन रही हैं। ऐसे में सिस्मोलॉजी एक बेहतर करियर विकल्प बनकर उभरा है। सिस्मोलॉजिस्ट बनकर आप प्राइवेट व सरकारी दोनों क्षेत्रों में कमाई कर सकते हैं। सरकारी क्षेत्रों में भी विशेषज्ञों की माँग है। चाहें, तो आप किसी अच्छे शिक्षण संस्थान में शिक्षक का कार्य भी कर सकते हैं।

-प्रस्तुति कमल कश्यप

 

 

 

TAGS

seismology jobs, who discovered seismology?, p waves, seismic waves definition, types of seismic waves, s waves, love waves, earthquake seismology, eismologist salary, seismologist job description, where does a seismologist work, seismology work experience, famous seismologists, seismologist pronunciation, what do seismologists study, jobs that study earthquakes, seismologist jobs, what does a seismologist do, seismologist job description, seismology careers, seismologist salary uk, famous seismologists, seismologist pronunciation, what do seismologists study, seismology careers, seismology jobs list, jobs for seismology, 5 seismology jobs, jobs that involve seismology, seismology potential jobs, 5 potential jobs that students of seismology can obtain, jobs related to seismology, ecological imbalance, ecological imbalance effects, ecological imbalance pdf, ecological imbalance wikipedia, effects of ecological imbalance wikipedia, ecological imbalance causes and consequences, essay on ecological imbalance, article on ecological imbalance, depletion of forest and ecological imbalance wikipedia, seismology, geological structure, examples of geological structures, importance of geological structures, geological structures pdf, primary geological structures, geological structure of india, structural geology notes, structural geology terms, geological structures ppt, seismology jobs california, seismologist at work, seismology salary, seismologist jobs uk, seismologist job description, jobs involving seismology, earthquake jobs, where does a seismologist work.


लेखिका दिल्ली में करियर काउंसलर हैं।

 

 

 

 

 

Path Alias

/articles/saisamaolaojai-maen-naaukarai-kae-maaukae-bharapauura

Post By: RuralWater
×