सीजीनेट स्वर और आदिवासी स्वर को लोंगो की जरूरत

आप सभी सीजीनेट स्वर और आदिवासी स्वर के प्रयोग के बारे में जानते ही हैं जहां हम लोग मोबाइल फोन पर एक सामुदायिक रेडियो बनाने का प्रयोग कर रहे हैं |

इस रेडियो में दूर दराज़ के इलाके में रहने वाले साथी ही अपने मोबाइल फोन से अपनी बात, अपने गीत रिकार्ड करते हैं | उन्ही सन्देश और गीतों को और साथी एडिट होने के बाद अपने अपने मोबाइल फोन पर सुनते हैं |

सीजीनेट स्वर (cgnetswara.org) में साथी हिन्दी में और आदिवासी स्वर (adivasiswara.org) में गोंडी भाषा में संदेश और गीत रिकार्ड करते हैं |सीजीनेट स्वर पर आप 08050068000 पर सन्देश रिकार्ड कर और सुन सकते हैं | आदिवासी स्वर का नंबर 07411079272 है |

इसी तरह स्वास्थय स्वर के प्रयोग में आप दूर दराज़ के जंगली इलाकों में रहने वाले पारंपरिक वैद्यों के ज्ञान को 07961907775/08602008111 पर एक मिस्ड काल देकर सुन सकते हैं | आप अपनी स्वास्थय की समस्याएँ भी रिकार्ड कर सकते हैं जिस पर ये वरिष्ठ वैद्य साथी अपनी राय देते हैं |

दूर दराज़ के इलाकों में रहने वाले और अधिक साथियों को स्वर के इस प्रयोग से जोड़ने के लिए 5 से 15 मई के बीच हम एक सांस्कृतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.इस सांस्कृतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हम दो सांस्कृतिक टोलियाँ बनाने की कोशिश करेंगे जो 15 मई से 15 जून के बीच आदिवासी इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक हाट में जाकर गीत, नृत्य, नाटक और कठपुतली के माध्यम से स्वर के बारे में लोगों को बताने का प्रयास करेंगे.

यदि आप एक सांस्कृतिक प्रशिक्षक हैं और हमें इस प्रशिक्षण कार्य में मदद करना चाहेंगे या यदि आप एक सांस्कृतिक कर्मी हैं जो इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होकर फिर एक महीने इस प्रचार कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहेंगे तो कृपया हमसे संपर्क करें.यदि आप ऐसे लोगों को जानते हैं जो हमें इस काम में किसी भी तरह से मदद कर सकते हैं तो कृपया आप हमें उनके बारे में बताएंगे तो हमें बहुत मदद होगी.

सादर
स्वर टीम
फोन : 9752540607/ 8602008333/ 8602007333

Path Alias

/articles/saijainaeta-savara-aura-adaivaasai-savara-kao-laongao-kai-jarauurata

Post By: admin
×